Last Updated:
Shaniwar Ke Upay: शनिदेव को अच्छे कर्मों व सदाचार से प्रसन्न किया जा सकता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शनिदेव एकमात्र ऐसे ग्रह हैं जो कि व्यक्ति के कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसके अनुसार उसे परिणाम देते हैं.

Shaniwar Ke Upay: कोर्ट-कचहरी केस हो या नए कार्य में रुकावट, शनिवार को कर लें ये छोटा सा उपाय
हाइलाइट्स
- शनिवार को पीपल के पेड़ के पास उड़द की दाल गाड़ें.
- शनिवार शाम को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- शनिवार को जरुरतमंद को काले चमड़े के जूते-मौजे दान करें.
Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन उन्हें प्रसन्न करने का उत्तम दिन माना जाता है. खासकर उन लोगों के लिए जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चल रही है. क्योंकि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शनिदेव हर व्यक्ति को अपने कर्मों के हिसाब से फल देते हैं, ऐसे में अगर आपने जाने-अनजाने कोई भी अनुचित कार्य किये हैं तो शनिदेव आपको दंड जरुर देते हैं.
जिसके परिणाम स्वरुप आपको जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि जिन पर शनि की कृपा होती है उन लोगों के वारे-न्यारे भी होते हैं, रंक से राजा बनाने में भी शनिदेव पीछे नहीं रहते. इसलिए शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय बताये गये हैं जो कि आपको शनि के प्रकोप व क्रूर दृष्टि से बचा सकते हैं. जिससे की आपको व्यापार में बढ़ोतरी, कार्यों में सफलता, मान-सम्मान में बढ़ोतरी प्राप्त हो सकती है. तो आइए जानते हैं भोपाल के ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
शनिवार के दिन करें ये विशेष उपाय
कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत के लिए
अगर आप कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में बिना किसी गलती के फंसे हुए हैं और फैसला अपने पक्ष में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शनिदेव को प्रसन्न करना जरुरी है. इसलिए लिए आपको शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास जमीन में थोड़ी सी उड़द की दाल लेकर गाढ़ दें. इसके बाद पीपल के पेड़ के हाथ जोड़कर प्रार्थना करें और घर लौट आएं.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने बताया अगर गुरु, भाई और पत्नी में हैं ये गंदी आदत तो आज ही कर दें इनका त्याग
लंबी आयु का वरदान
शनिवार के दिन आप शाम के समय शनिदेव के मंदिर जाकर एक सरसों के तेल का दीपक जलाएं और वहां बैठकर शनि स्तोत्र का पाठ करें. अगर आपके पास शनि स्त्रोत ना हो तो आप इसे मोबाइल में इंटरनेट पर निकालकर भी पढ़ सकते हैं. इससे आपको लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है और शनिदेव प्रसन्न भी होते हैं.
प्रसिद्धि व मान-सम्मान में रुकावट
अगर आपका कोई रिश्तेदार या फिर भाई-बंधु आपकी प्रसिद्धि या फिर मान-सम्मान में गिराने की कोशिश कर रहे हैं या फिर किसी कार्य में मिलने वाली प्रसिद्धि या कार्य में ही अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं तो ऐसे में आप शनिवार के दिन थोड़ी सी साबुत उड़द की दाल में दो से तीन बूंद सरसों का तेल मिलाकर उसे शनिदेव के मंदिर में रख आएं. इस उपाय को पूरी श्रृद्धा के साथ करें आपके काम धीरे-धीरे बनने लगेंगे.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Wooden Temple: घर में रखा है लकड़ी का मंदिर, तो पहले जान लें वास्तु के ये नियम, वरना बढ़ जाएगी मुसीबत!
नया कार्य शुरु करने में रुकावटें आना
आगर आपको अपना कोई नया काम शुरु करना है और उसमें रुकावटें आ रही हैं तो ऐसे में आपको शनिवार के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति को काले रंग के चमड़े के जूते और मौजे दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपको उनका आशीर्वाद तो प्राप्त होगा ही शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी व आपके कार्य में आ रही रुकावटें भी दूर होंगी.
March 01, 2025, 06:37 IST
Shaniwar Ke Upay: शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए शनिवार को कर लें ये उपाय