Last Updated:
Shardiya Navratri 2025 Starting Date And Time: शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 21 सितंबर से है या 22 सितंबर से? क्योंकि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि दोनों दिन है. ऐसे में शारदीय नवरात्रि की सही तारीख क्या है? शारदीय नवरात्रि का पहला दिन कब है? आइए पंडित जी से दूर करें कन्फ्यूजन.

पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होता है. उस दिन शारदीय नवरात्रि का पहला दिन होता है. इस साल आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 21 सितंबर रविवार को रात 9:24 बजे से शुरू हो रही है और 22 सितंबर सोमवार को रात 9:18 बजे तक मान्य रहेगी.
शारदीय नवरात्रि का पहला दिन
इस साल शारदीय नवरात्रि अक्टूबर में न आकर सितंबर में आई है. इस बार की शारदीय नवरात्रि 10 दिनों की है और 11वें दिन दुर्गा विसर्जन या विजयादशमी होगी. शारदीय नवरात्रि के कैलेंडर के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 22 सितंबर सोमवार को है. नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करने का विधान है.
शुक्ल योग में होगी कलश स्थापना
इस बार कलश स्थापना के समय शुक्ल योग बना है. शुक्ल योग एक शुभ योग हैं, जो उस दिन प्रात:काल से लेकर शाम 7 बजकर 59 मिनट तक है. घटस्थापना के समय उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है, जो प्रात:काल से लेकर 11:24 ए एम तक रहेगा. उसके बाद हस्त नक्षत्र है.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें