02
शीतला माता के हाथों में सूप, झाडू, नीम के पत्ते और कलश होते हैं. सूप और झाड़ू को स्वच्छता का प्रतीक माना जाता है, जिससे घर और वातावरण की शुद्धि का संदेश मिलता है. कलश में मौजूद शीतल जल शांति और ठंडक का प्रतीक है, जबकि नीम के पत्तों को प्राकृतिक एंटीबायोटिक के रूप में जाना जाता है, जो संक्रमण से बचाव करता है.