Home Dharma Shree Shiddh Khedapati Hanuman Mandir | history Khedapati Hanuman Temple | खेड़ापति...

Shree Shiddh Khedapati Hanuman Mandir | history Khedapati Hanuman Temple | खेड़ापति हनुमान मंदिर में शिला पर लिखी जाती है मनोकामना

0


Last Updated:

वैसे तो भारत में हनुमानजी के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में हनुमानजी का एक ऐसा मंदिर है, जहां मनोकामना पूर्ति के लिए भक्तों को कई कार्य करने पड़ते हैं. जब भक्तों को मनोकामना पूरी हो जाती है, तब कई चीजें अर्पित की जाती हैं. आइए जानते हैं हनुमानजी के इस मंदिर के बारे में…

ख़बरें फटाफट

बल, बुद्धि और शक्ति के देवता राम भक्त भगवान हनुमान को माना जाता है. अपने आराध्य के प्रति भक्ति कैसे की जाती है, इसका उदाहरण विश्व के सामने भगवान हनुमान ने ही दिया है और उनकी इन्हीं महानताओं ने उन्हें बाकी देवी-देवताओं से अलग बनाया है. भगवान हनुमान के भक्त उनके दर्शन करने के लिए देश के अलग-अलग मंदिर में जाते हैं लेकिन भोपाल में बना हनुमानजी का मंदिर सबसे खास है, जहां हर हनुमान भक्त को एक बार अर्जी लगाने के लिए तो जरूर आना चाहिए. मान्यता है कि यहां हनुमानजी के दर्शन करने मात्र से रोग, शोक समेत सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आइए जानते हैं हनुमानजी के इस मंदिर के बारे में खास बातें…

शिला के लिए प्रसिद्ध है मंदिर
मध्य प्रदेश के भोपाल न्यू मार्केट में बना खेड़ापति हनुमान मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त दूर-दूर से बालाजी के दर्शन करने के लिए आते हैं. मंदिर अपनी एक शिला के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. माना जाता है कि मंदिर में मौजूद एक शिला भक्तों की मनोकामना को पूरी करती है. शिला मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर है और भक्त शिला पर अपनी मनोकामना को लिखते हैं और पूरी होने पर खास आयोजन करते हैं.

हनुमानजी करते हैं मनोकामना पूरी
भक्तों का मानना है कि शिला पर लिखी हर मनोकामना खुद भगवान हनुमान आकर पूरी करते हैं. मनोकामना पूरी होने पर भक्त हनुमान बाबा को नारियल और लाल चोला अर्पित करते हैं. खेड़ापति हनुमान मंदिर सिर्फ आम जनों के लिए ही नहीं बल्कि राजनीतिक हस्तियों के लिए भी आस्था का केंद्र है. बड़े राजनेता और मंत्री अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए इसी मंदिर में आते हैं.

तीन मंजिला इमारत में लगता है बाबा का दरबार
खेड़ापति हनुमान बाबा का दरबार तीन मंजिला इमारत में बना है, जहां ग्राउंड फ्लोर पर भगवान हनुमान को विराजमान किया गया है और मनोकामना शिला भी विराजमाना है, जबकि दूसरे फ्लोर पर भगवान श्रीराम और माता सीता को स्थापित किया गया है. अब जहां भगवान राम और मां सीता स्वयं हैं, वहां हनुमान भी होंगे ही. तीसरे फ्लोर पर मां भवानी को स्थान दिया गया है. मंदिर की बनावट और दीवारों पर देवताओं की सुंदर चित्रकारी की गई है और भक्तों की सुविधा के लिए कोरिडोर बनाने की व्यवस्था की जा रही है.

बनाया जा रहा है खेड़ापति कोरिडोर
साल 2023 से मंदिर को भव्य बनाने के लिए खेड़ापति कोरिडोर बनाने की बात कही गई थी और बीते साल 2024 से कोरिडोर बनना भी शुरू हो चुका है. खेड़ापति कोरिडोर 21 एकड़ में बनाया जा रहा है, जिसमें 100 करोड़ का खर्च आएगा. मंदिर का सौंदर्यकरण करने के लिए वहां तक पहुंचने वाले रास्तों पर फ्लाइओवर और नई चौड़ी सड़कें बनाने का काम जारी है.

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

हनुमानजी के इस मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है ऐसा काम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version