Home Dharma Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन इन कार्यों को करने से पहले...

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन इन कार्यों को करने से पहले सोच लें, वरना झेलनी पड़ सकती है आर्थिक तंगी

0


Shukrawar Ke Upay: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है और यह दिन शुक्र ग्रह के उपायों के लिए भी उपयुक्त माना जाता है. हालांकि दोनों का ही संबंध धन, वैभव, ऐश्वर्य व भौतिक सुख-सुविधाओं से संबंधित होता है. इसलिए इस दिन लक्ष्मी जी के निमित्त कई लोग व्रत उपवास करते हैं व साथ ही साथ कई उपाय भी करते हैं. जिससे की उनके जीवन में कभी धन, वैभव की कमी ना हो और शुक्र ग्रह की स्थिति कुंडली में ठीक रहे.

लेकिन आपको बता दें कि कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें शुक्रवार के दिन करने की मनाही होती है. क्योंकि अगर ये काम किये गये तो इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार जानते हैं कि शुक्रवार के दिन कौन-कौन से कार्य करने की मनाही होती है.

शुक्रवार के दिन नहीं करने चाहिए ये काम
– शुक्रवार के दिन मांसाहार और शराब का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं. क्योंकि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है.

– मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए और न ही उधार लेना या देना चाहिए. माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें- Premanand Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया, इन लोगों को नहीं खाना चाहिए भंडारा, वरना बन जाएंगे पाप के भागी

– शुक्रवार को किसी भी प्रकार के झगड़े से बचना चाहिए, क्योंकि इससे कुंडली में मौजूद शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है और परिणामस्वरूप आपको धन संबंधित किसी प्रकार की हानि हो सकती है.

– शुक्र ग्रह सौंदर्य और समृद्धि का कारक माना जाता है, इसलिए इस दिन गंदे, फटे या काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए. क्योंकि ऐसा करना आपके उपर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और यह आपकी आर्थिक समस्याओं को भी बढ़ा सकता है.

– ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शुक्रवार को चांदी और चीनी का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से भौतिक सुखों की कमी का सामना हो सकता है.

यह भी पढ़ें- गोल्ड के आभूषण खोना क्या सच में होता है अशुभ? जीवन पर क्या होगा प्रभाव, जानिए क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र

– शुक्रवार को रसोई से संबंधित कोई सामान खरीदना ठीक नहीं होता, क्योंकि ऐसा करने से धन की आवक में रुकावट आ सकती है.

– ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन किसी से मुफ्त में कुछ भी चीज नहीं लेनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपके ऊपर कर्ज चढ़ने की संभावानाएं बढ़ सकती हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version