Home Dharma Sunderkand:- You will get relief from Shani’s Mahadasha if you chant this...

Sunderkand:- You will get relief from Shani’s Mahadasha if you chant this quatrain of Sunderkand – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Sundarkand Path: कलयुग में हनुमान जी को जागृत देवता माना जाता है. माना जाता है कि रोजाना सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में सुंदरकांड की कुछ चौपाई का खास महत्व है. आइए जानते हैं.

अयोध्या: सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है .ठीक उसी प्रकार मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी महाराज को समर्पित है.  इस दिन हनुमान मंदिरों में भक्त हनुमान जी महाराज की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं. उनको प्रसन्न करते हैं. हनुमान जी महाराज अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न होते हैं, क्योंकि उनका नाम मात्र लेने से ही जीवन के सभी दुख, कष्ट, संकट से मुक्ति मिलती है. ऐसी स्थिति में अगर आप प्रतिदिन सुंदरकांड की चौपाई का अनुसरण कर रहे हैं, तो ऐसा करने से समस्त मनोकामना की पूर्ति होती है. तो चलिए सुंदरकांड की कुछ चौपाई के बारे में विस्तार से जानते हैं.

दरअसल रामचरितमानस में एक कांड है, जिसे सुंदरकांड के नाम से जाना जाता है, जिसमें हनुमान जी महाराज की महिमा का बखान किया गया है. सुंदरकांड की प्रत्येक चौपाई में कई रहस्य भी छिपे हैं. जिसका अनुसरण करने से अर्थ समझने से जीवन भी धन्य होता है. सुंदरकांड की एक चौपाई है ‘की तुम्ह हरि दासन्ह महँ कोई, मोरें हृदय प्रीति अति होई. की तुम्ह रामु दीन अनुरागी, आयहु मोहि करन बड़भागी’. अब इस चौपाई में हनुमान जी महाराज और विभीषण के संवाद को दर्शाया गया है. जिसके बारे में विस्तार से शशिकांत दास बताते आते हैं.

की तुम्ह हरि दासन्ह महँ कोई, मोरें हृदय प्रीति अति होई… अर्थात विभीषण ने हनुमान जी से कहा क्या आप भगवान के दासों में से कोई हैं
मेरे हृदय में आपकी प्रीति अत्यधिक है.

की तुम्ह रामु दीन अनुरागी, आयहु मोहि करन बड़भागी…अर्थात  क्या आप भगवान राम के दीनों के प्रति अनुरागी हैं. क्या आप मुझे बड़भागी बनाने के लिए आए हैं. ऐसी बातें विभीषण ने हनुमान जी से कहीं है.

राम कचहरी चारों धाम मंदिर के महंत शशिकांत दास ने बताया कि रामचरितमानस के सुंदर कांड से ली गई ये चौपाई हनुमान जी महाराज और विभीषण के बीच संवाद को प्रदर्शित करता है. इस चौपाई के अनुसरण करने से हनुमान जी महाराज के साथ प्रभु राम का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही शनि की महादशा से भी मुक्ति मिलती है.

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

शनि की महादशा से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो कर लें इस चौपाई का जाप!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version