Live now
Last Updated:
Surya Grahan 2025 Live: साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर रात 10:59 बजे लगेगा, 22 सितंबर तड़के 3:23 एएम पर समाप्त होगा. यह भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन अन्टार्कटिका, न्यूजीलैण्ड में दिखेगा.

पढ़िए, सूर्य ग्रहण 2025 की पल-पल की अपडेट.
Surya Grahan 2025 Live: खगोलीय घटना में दिलचस्पी रखने वालों के लिए 21 सितंबर का दिन बेहद खास होने वाला है. वजह… इस दिन साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण रात में 10 बजकर 59 मिनट पर लगेगा और 22 सितंबर दिन सोमवार को तड़के 3:23 एएम पर समाप्त होगा. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 24 मिनट है. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व प्रारंभ हो जाता है और इसका समापन सूर्य ग्रहण के खत्म होने के साथ होता है. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण लगने में अभी कितना समय बाकी है? सूर्य ग्रहण का प्रारंभ और समापन कब होगा? यह सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा? जानिए पल-पल की रिपोर्ट-
September 20, 2025 17:45 IST
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब लगेगा? जानिए कब होगा इसका समापन
साल आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर की रात में 10 बजकर 59 मिनट पर लगेगा और 22 सितंबर दिन सोमवार को तड़के 3:23 एएम पर समाप्त होगा. कुल मिलाकर इस बार का सूर्य ग्रहण लगभग साढ़े 4 घंटे तक रहेगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ग्रहण के समापन के समय आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी. प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को 01:23 एएम से शुरू है. सूर्योदय के बाद शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा.
बता दें कि, जब सूर्य ग्रहण प्रारंभ होगा उस समय आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि होगी. अमावस्या 22 सितंबर को 01:23 एएम तक है. शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन लगता है, जबकि चंद्र ग्रहण पूर्णिमा को लगता है.
September 20, 2025 17:24 IST
साल अंतिम सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा?
साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण अन्टार्कटिका, न्यूजीलैण्ड, समीपवर्ती दक्षिण प्रशान्त क्षेत्रों में देखा जा सकेगा. ऑस्ट्रेलिया में भी आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. हालांकि, भारत में यह दृश्य नहीं होगा. इसके चलते सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
September 20, 2025 17:22 IST
क्या भारत में लगेगा सूतक? जानिए क्या राशियों पर भी होगा प्रभाव
21 सितंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं? इसको जानना बेहद जरूरी है. तो बता दें कि, साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस वजह से इसका सूतक काल नहीं लगेगा. सूतक काल के नियम लागू नहीं होंगे. लेकिन सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर होगा. यह सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लिए शुभ होगा तो कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा.
September 20, 2025 17:17 IST
सूर्य ग्रहण कब और क्यों लगता है? जानिए Solar eclipse की अपडेट
पौराणिक कथाओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब पाप ग्रह राहु और केतु उसका ग्रास करने के लिए आते हैं. ऐसे समय को अशुभ माना जाता है, इस वजह से इसमें कोई शुभ काम नहीं करते हैं और भगवत भजन करते हैं. हालांंकि मंदिरों के कपाट तक बंद कर देते हैं.