Home Dharma surya grahan 2025 tarot card predictions | solar eclipse 2025 negative zodiac...

surya grahan 2025 tarot card predictions | solar eclipse 2025 negative zodiac impact | टैरो कार्ड से जानें सूर्य ग्रहण का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव

0


Surya Grahan 2025 Tarot Card Predictions: सूर्य ग्रहण 21 सितंबर रविवार को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण रात में 10:59 बजे से लेकर 22 सितंबर को तड़के 3:23 एएम तक रहेगा. यह साल का अंतिम और आंशिक सूर्य ग्रहण है. इस सूर्य ग्रहण से 6 राशि के लोगों को सावधान रहना होगा. टैरो कार्ड के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण 6 राशिवालों के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है. इन लोगों को सूर्य ग्रहण के दिन थोड़ा सतर्क रहना होगा और अपने मनोभावों पर नियंत्रण रखना होगा. टैरो कार्ड से जानते हैं सूर्य ग्रहण का राशियों पर अशुभ प्रभाव के बारे में.

टैरो कार्ड: सूर्य ग्रहण का राशियों पर अशुभ प्रभाव

सिंह: सूर्य ग्रहण के दिन सिंह राशि के लोगों को अपनी पुरानी गलती को दोहराने से बचना होगा, नहीं तो परिवार में कलह की स्थिति बन सकती है. आपको मन में दूसरों के प्रति गलत भावना नहीं रखनी चाहिए. हालांकि उस दिन आपको अपने रिलेशनशिप में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आप वाणी पर संयम रखें, नहीं तो बात का बतंगड़ बन सकता है. मन को शांत रखने के लिए योग और ध्यान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण का सूतक काल कब से लगेगा? भारत में मान्य होगा या नहीं, पंडित जी से जानें सही बात

कन्या: सूर्य ग्रहण का दिन कन्या राशिवालों के लिए थोड़ा कठिन हो सकता है. आपके लिए गए फैसलों की आलोचना हो सकती हैं, परिवार में भी विरोध का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से रिश्तों में कड़वाहट आएगी. खुले मन से स्थितियों का आकलन करें नहीं तो आपके लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं. इस समय में आप गलत लोगों से दूर रहें, नहीं तो वे आपका काम खराब कर देंगे. अपने पार्टनर के साथ संयम और धैर्य से काम लें, नहीं तो टेंशन बढ़ेगी.

तुला: सूर्य ग्रहण का दिन तुला राशिवालों के लिए भी चुनौतिपूर्ण हो सकता है. आपको धैर्य और शांति के साथ समस्याओं का समाधान खोजना होगा, नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. इस समय में आप अधिक उत्तेजित होकर काम करेंगे, जिससे असफलता मिल सकती है. इस दिन आपको जोखिम भरे काम नहीं करना चाहिए और न ही जोखिम पूर्ण निवेश करना चाहिए. लव लाइफ में थोड़ा सुकून रहेगा.

मकर: सूर्य ग्रहण मकर राशि के लोगों को नए सबक देकर जाने वाला हो सकता है. इस दिन आपको कोई धोखा दे सकता है या वह आपके विश्वास पर खरा नहीं उतर पाएगा. इससे आपका मन खिन्न हो सकता है. रिलेशनशिप में भी तनाव के संकेत मिल रहे हैं. ऐसी​ स्थिति में स्वयं को संतुलित और संयमित रखें. इस दिन कोई आपकी छवि को खराब कर सकता है. अपने रिश्तेदारों से थोड़ा सावधान रहें.

मीन: सूर्य ग्रहण वाले दिन मीन राशि के लोगों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. इसकी वजह से काम प्रभावित होगा. इस दिन आपको निराशा घेरे रख सकती है. हालांकि आपको नए आइडियाज पर काम करना चाहिए, इससे कुछ काम बन सकता है. इस दिन आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. मन ठीक रहेगा तो काम भी ठीक होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version