Home Food हैदराबादी अंदाज में बनाएं स्वादिष्ट और प्रोटीन युक्त अंडा खगिना

हैदराबादी अंदाज में बनाएं स्वादिष्ट और प्रोटीन युक्त अंडा खगिना

0


Last Updated:

Hyderabadi Anday ka Khagina: अदिति राव हैदरी की फेवरेट डिश है, जो प्रोटीन से भरपूर है और चावल-दाल या रोटी के साथ स्वादिष्ट लगती है. Menemen से मिलती-जुलती यह रेसिपी आसान है.

ऑमलेट से हो चुके बोर? ट्राई करें अदिति राव हैदरी की पसंदीदा हैदराबादी खगीनाअदिति राव हैदरी का ये फेवरेट डिश आपके ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में एक दिलचस्प ट्विस्ट ला सकता है.
Anday ka Khagina recipe: अगर आप रोज़ाना वही ऑमलेट या पोच्ड एग खाकर बोर हो गए हैं, तो अब कुछ नया ट्राई कीजिए. हैदराबादी अंदाज़ में बना अंडे का खगीना (Hyderabadi Anday ka Khagina) न सिर्फ स्वाद में कमाल है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में एक्‍ट्रेस अदिति राव हैदरी ने इस डिश के बारे में बताया. उनका ये फेवरेट डिश आपके ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में भी एक दिलचस्प ट्विस्ट ला सकता है. ये डिश प्रोटीन से भरपूर है और चावल-दाल या रोटी-फुल्के के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.

अंडे हमेशा से किचन के सबसे भरोसेमंद इंग्रेडिएंट्स रहे हैं. जैसे आलू हर डिश को नया रूप देते हैं, वैसे ही अंडे भी हर टाइम पर काम आते हैं. ऑमलेट, पोच, एग करी या सैंडविच, अंडे के विकल्प खत्म नहीं होते. इन्हीं में से एक खास रेसिपी है अंडे का खगीना, जो देखने में तो अंडा भुर्जी जैसा लगता है, लेकिन इसमें अंडों को ज्यादा नहीं फेंटते, बल्कि हल्के से पकाकर ग्रेवी के साथ पेश करते हैं.

कहा जाता है कि यह डिश तुर्की की मशहूर रेसिपी Menemen से मिलती-जुलती है. दरअसल “खगीना” का मतलब है मसालेदार, ग्रेवी जैसा यानी  अंडे का ऑमलेट. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-hyderabadi-anday-ka-khagina-recipe-in-breakfast-just-in-5-minutes-aditi-rao-hydari-favourite-egg-dish-recipe-ws-l-9640702.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version