Last Updated:
Navratri 2025: नवरात्रि 2025 में जब आप पूजा और व्रत करेंगे, तो इन पावन दिनों में बताए गए शुभ प्रतीकों को घर में लाना आपके जीवन में गुडलक और समृद्धि को बढ़ा सकता है. शंख, श्रीयंत्र, मोर पंख, तुलसी-केले का पौधा और देवी-देवताओं की प्रतिमाएं मां भगवती की कृपा का मार्ग खोलते हैं.

Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बेहद खास माना जाता है. सालभर भक्त जिस उत्साह से इस पर्व का इंतजार करते हैं, वह देवी की भक्ति और आस्था को दर्शाता है. नवरात्रि के 9 दिन शक्ति की उपासना और घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. मान्यता है कि इन दिनों देवी दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों की साधना से प्रसन्न होकर उन्हें सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. इस दौरान घर की साफ-सफाई, पूजा-पाठ और व्रत का तो महत्व है ही, साथ ही कुछ शुभ चीजों को घर में लाने से भी सौभाग्य और गुडलक बढ़ता है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि 2025 में कौन-सी चीजें घर में लाने से मां भगवती की कृपा बरसती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. शंख (Shankh)
शंख को देवी-देवताओं का प्रिय माना गया है. इसे बजाने से घर के चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और नकारात्मकता दूर होती है. नवरात्रि में शंख खरीदकर घर लाना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि शंख से लक्ष्मी का वास जुड़ा होता है, इसलिए जिस घर में शंख रहता है वहां धन-समृद्धि बनी रहती है. नवरात्रि के दिनों में शंख को प्रतिदिन पूजाघर में रखकर बजाने से कलह-कष्ट दूर होते हैं और परिवार में शांति आती है.
3. मोर पंख (Mor Pankh)
मोर पंख को ज्ञान और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में इसे लाने से देवी सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है. पूजा घर में ईशान कोण पर मोर पंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर का माहौल सुखद रहता है. यह बच्चों की पढ़ाई और करियर में भी सकारात्मक असर डालता है.
मोर पंख को ज्ञान और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में इसे लाने से देवी सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है. पूजा घर में ईशान कोण पर मोर पंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर का माहौल सुखद रहता है. यह बच्चों की पढ़ाई और करियर में भी सकारात्मक असर डालता है.
4. तुलसी और केला का पौधा (Tulsi and Banana Plant)
नवरात्रि में तुलसी और केले का पौधा घर लाना बेहद शुभ होता है. तुलसी के पौधे से वास्तु दोष दूर होते हैं और माता तुलसी के साथ श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. वहीं केला का पौधा लगाने से सौभाग्य बढ़ता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।