Home Dharma Tips And Tricks: Diwali Painting Tips | Vastu Colors for Home |...

Tips And Tricks: Diwali Painting Tips | Vastu Colors for Home | Shubh Rang for Diwali | Diwali Home Decoration Ideas

0


Last Updated:

Tips And Tricks: दीपावली से पहले घर की पेंटिंग करना सिर्फ सजावट नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ रंगों का चुनाव भी जरूरी है. सही रंग घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाते हैं. त्योहार पर वास्तु रंगों से सजाकर बनाएं घर का हर कोना आकर्षक और मंगलकारी.

दीपावली का पर्व आने वाला है और उससे पहले घर की रंगाई-पुताई और साज-सज्जा का कार्य शुरू हो जाते हैं. अगर आप भी घर पर रंगाई-पुताई का काम शुरू करने वाले हैं, तो वास्तु और फेंगशुई के ये टिप्स आपके काम आएंगे. दिशा के अनुसार रंग चुनने से आपके घर में चार चांद लग जाएंगे.

पूर्व दिशा: पूर्व दिशा सूर्योदय की दिशा है और यह स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. हल्के हरे या हल्के नीले रंग का उपयोग इस दिशा में शुभ माना जाता है.

पश्चिम दिशा: पश्चिम दिशा रचनात्मकता और बच्चों की सफलता से जुड़ी है. सफेद, हल्का ग्रे या चांदी जैसे रंग इस दिशा के लिए उपयुक्त हैं.

उत्तर दिशा: उत्तर दिशा धन और करियर से जुड़ी है. हल्के नीले या हरे रंग का उपयोग इस दिशा में लाभकारी होता है.

दक्षिण दिशा: दक्षिण दिशा प्रसिद्धि और सम्मान का प्रतीक है. लाल या गहरे भूरे रंग का उपयोग इस दिशा में शुभ माना जाता है.

नॉर्थ ईस्ट: यह दिशा मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास से जुड़ी है. हल्के पीले या सफेद रंग का उपयोग इस दिशा में फायदेमंद होता है.

साउथ ईस्ट: यह दिशा ऊर्जा और स्वास्थ्य से जुड़ी है. हल्के नारंगी या गुलाबी रंग का उपयोग इस दिशा में शुभ होता.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

लक्ष्मी मंत्र का नया फॉर्मूला…घर की पेंटिंग में अपनाएं ये शुभ रंग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version