Dharma Ujjain Mahakal:मन्नत पूरी होने पर झारखंड के भक्त ने भेंट की 3kg चांदी का मुकुट By bharat - January 6, 2025 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Ujjain Mahakal News: उज्जैन के महाकाल मंदिर में झारखंड के एक भक्त ने 3036 ग्राम चांदी से बने आभूषण बाबा महाकाल को भेंट किए. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी मौजूद रहे. बाबा महाकाल मंदिर में प्रतिदिन चढ़ावा चढ़ाने वालों की भीड़ रहती है.