Vastu Tips: मानव जीवन में ज्योतिष शास्त्र के साथ-साथ वास्तु शास्त्र का भी विशेष महत्व माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर वस्तु व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती है. घर में मौजूद कुछ वस्तुएं जहां सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं, वहीं कुछ वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं.
दरअसल, अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि माता लक्ष्मी केवल उन्हीं घरों में निवास करती हैं, जहां स्वच्छता और सकारात्मक ऊर्जा हो. अगर घर में टूटी-फूटी, खराब या अनुपयोगी वस्तुएं मौजूद हैं, तो यह न केवल वास्तु दोष बढ़ाती हैं, बल्कि घर में दरिद्रता और क्लेश भी लाती हैं. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए जरूरी है कि ऐसी चीजों को घर से बाहर किया जाए.
बंद पड़ी घड़ी- रुकावटों की जड़!
अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है, तो इसे तुरंत हटा दें. वास्तु के अनुसार, रुकी हुई घड़ी जीवन में रुकावटें पैदा करती है. यह तरक्की में बाधा, आर्थिक संकट और नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करती है.
जंग लगा लोहा- दरिद्रता का प्रतीक
घर में पड़ा टूटा-फूटा, जंग लगा लोहा वास्तु के अनुसार बेहद अशुभ होता है. यह नकारात्मकता, असफलता और विकास में बाधा का कारण बन सकता है. ऐसे सामान को जल्द से जल्द घर से बाहर निकाल देना चाहिए.
छत पर रखा कबाड़- मानसिक अशांति का कारण
कई लोग पुराने सामान को छत पर इकट्ठा कर रखते हैं, लेकिन यह आदत वास्तु दोष को जन्म देती है. छत पर कबाड़ रखने से सकारात्मक ऊर्जा रुक जाती है, जिससे घर में तनाव और अशांति बढ़ती है.
मृत परिजनों के कपड़े- नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत
अगर आपके घर में मृत परिजनों के कपड़े या सामान अब भी रखे हैं, तो यह घर में अशुभ ऊर्जा बढ़ाता है. इन कपड़ों को या तो दान कर देना चाहिए या फिर उचित तरीके से निपटारा कर देना चाहिए.
मुल्यवान सुझाव:
घर की सफाई केवल बाहरी स्वच्छता के लिए नहीं, बल्कि ऊर्जा के संतुलन और सुख-शांति के लिए भी जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये छोटी-छोटी बातें जीवन में बड़ा प्रभाव डाल सकती हैं.