Last Updated:
Negative Energy At House: घर में कई बार नकारात्मक ऊर्जा होती है जिसकी वजह से बार-बार काम बिगड़ते हैं, नुकसान होता है और चाहे कुछ कर लो शांति-समृद्धि नहीं आती. इसका पता लगाने के लिए आप इन 5 बातों पर गौर करें. बिना एक्सपर्ट के ही जान जाएंगे कि आपके घर में निगेटिविटी है या नहीं.
हमारे धर्म में वास्तु शास्त्र का खास महत्व है. जीवन की कई तरह की समस्याओं और उलझनों का निवारण वास्तुशास्त्र में होता है. अगर जातक अपनी जीवनशैली में वास्तु के छोटे-छोटे नियमों का पालन कर ले तो कई परेशानियों से बच सकते हैं और कई तरह के लाभ अर्जित कर सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खुशियां और जीवन की तरक्की ऊर्जा से जुड़ी होती है. घर में अगर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो तो घर में सुख समृद्धि बनी रहती है लेकिन अगर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो तो तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल बताते हैं कि घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो तो कई काम अधूरे रह जाते हैं. आप लाख कोशिश कर लें फिर भी वह काम पूरा नहीं हो पता है. इसके साथ ही कई तरह की समस्याएं भी पैदा होने लगती हैं. ये पांच ऐसे लक्षण हैं जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है या नहीं.
अगर घर में इलेक्ट्रिसिटी है तो लगातार घर के कोई ना कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खराब होते ही रहना. यह बताता है कि आपकी ऊर्जा बाधित हो रही है और आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है.
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो आप कितना भी धन कमा लें व्यापार कितना भी अच्छा क्यों ना चल रहा हो लेकिन लगातार घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है. पर्स हमेशा आपका खाली ही रहेगा. कोई न कोई बड़ा खर्च होते ही रहेगा. एक समय ऐसr नौबत आ जाती है कि किसी से कर्ज लेना पड़ जाता है.
आपके घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो घर का कोई ना कोई सदस्य जरूर बीमार रहेगा. एक सदस्य ठीक हो तो दूसरा सदस्य बीमार पड़ जाएगा. बहुत पैसे खर्च करने के बावजूद भी ठीक ना हो रहा हो तो समझ लीजिए घर में किसी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है या किसी की बुरी नजर लग चुकी है.
अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो आपको ऐसा महसूस होगा कि घर में किसी और की मौजूदगी है. रात मे कोई ऐसा शख्स भी है जो हमें छिपकर देख रहा है. घर घुसते ही मन भारी हो जाता हो, अगर ऐसा महसूस हो रहा हो तो समझ जाइये निश्चित तौर पर घर में नकारात्मक प्रभाव है.
घर में लगातार बेमतलब के पारिवारिक कलह होते ही रहना या फिर पारिवारिक सदस्यों के बीच किसी न किसी बात को लेकर मनमुटाव होते ही रहना. इसके साथ ही आपके घर के किसी न किसी सदस्य का बार-बार एक्सिडेंट होना या फिर घर में आग लग जाना, ऐसा है तो समझ जाइए आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है या किसी की बुरी नजर लग चुकी है.