Home Dharma Vastu Tips : गलती से उधार न लें दूसरे की ये 7...

Vastu Tips : गलती से उधार न लें दूसरे की ये 7 चीजें… उसका बुरा समय पड़ जाएगा आपके पीछे!

0


Last Updated:

Vastu Tips In Hindi : आमतौर पर लोग एक दूसरे से पैसा ही उधार मांगते हैं, लेकिन आज हम आपको उन 7 चीजों के बारे में बताएंगे जो किसी को भी उधार नहीं देना चाहिए. अगर आप भी दूसरों की इन चीजों का मांगकर इस्तेमाल करते हैं, तो इस आदत को तुरंत बदल लीजिए. ये आदत आपके लिए बदकिस्मती की वजह बन सकती है.

अक्सर लोग आपसी लेनदेन में कई तरह की वस्तुएं एक-दूसरे को देते रहते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देना चाहिए. माना जाता है कि ऐसी गलती व्यक्ति को दुर्भाग्य, आर्थिक संकट और लगातार परेशानियों के दलदल में धकेल सकती है. इसलिए वास्तु शास्त्र कुछ विशेष वस्तुओं के लेन-देन से बचने की सलाह देता है.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि अपनी कलाई की घड़ी किसी को उतारकर नहीं देनी चाहिए, क्योंकि यह सौभाग्य और समय दोनों के प्रभावित होने का संकेत माना जाता है. इसी तरह रुमाल का आदान-प्रदान भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह अनचाही परेशानियों को निमंत्रण दे सकता है. साथ ही झाड़ू या शाम के समय सफेद वस्तुएं किसी को नहीं देनी चाहिए, अन्यथा घर की समृद्धि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी की घड़ी नहीं लेनी चाहिए और न ही अपनी घड़ी किसी को देनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से अशुभ प्रभाव उत्पन्न होते हैं और व्यक्ति तरक्की की राह से भटक सकता है. घड़ी के लेन-देन से आपसी मतभेद बढ़ने की आशंका भी बताई गई है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी दूसरे का रुमाल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए और न ही किसी दूसरे व्यक्ति का रुमाल मांगना चाहिए. ऐसा करने से अक्सर रिश्तो में कड़वाहट उत्पन्न होती है.

अक्सर दूसरे शहरों में रहने वाले सिंगल युवक एक-दूसरे की झाड़ू लेकर घर या रूम साफ करते हैं. लेकिन भूल कर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर में प्रवेश करता है और माता लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में कभी भी किसी दूसरे का झाड़ू इस्तेमाल नहीं करना चाहिए .

वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय घर की रसोई से सफेद चीजों को कभी भी नहीं देनी चाहिए. जैसे दूध, दही, नमक, चीनी जैसी वस्तुओं को देने से बचना चाहिए.  यह अशुभ माना जाता है .

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गलती से उधार न लें दूसरे की ये 7 चीजें… उसका बुरा समय पड़ जाएगा आपके पीछे!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version