Last Updated:
Home Remedies For Cracked Heels: सर्दियों के मौसम के आते ही हमारी त्वचा खासकर एड़ियां सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं. फटी एड़ियां न केवल दर्द देती हैं बल्कि चलने-फिरने में भी काफी मुश्किल पैदा कर देती हैं. अगर आपकी एड़ियां भी इस सर्दी में फट रही हैं, तो अब चिंता की बात नहीं है. ये घरेलू उपचार आपकी मदद कर सकता है. घर पर रहकर रोजाना इस ट्रिक को अपनाएं.कुछ ही दिनों में फटी एड़ियां बिल्कुल ठीक हो जाएंगी.
सर्दियों में अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान होते हैं तो ये घरेलू उपचार आपकी एड़ियों को तुरंत ठीक कर देगा.घर पर रहकर इन देशी चीजों को फटी एड़ियों पर लगाएं.इससे आपकी एड़ियां जल्दी ठीक हो जाएगी.
सर्दियों में हमारी त्वचा में नमी की कमी होने लगती है.इससे हमारी एड़ियां फटने लगती है.सर्दियों में फटी एड़ियों पर रात को नारियल तेल लगाएं.कुछ ही दिनों में एड़ियां ठीक होना शुरू हो जाएगी.
फटी हुई एड़ियों को ठीक करने के लिए रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर लगाए.फिर सुबह गुनगुने पानी से एड़ियों को साफ करें. इसे फटी हुई एड़ियां जल्दी ठीक होना शुरू हो जाएंगी.
सर्दियों में फटी एड़ियों पर दूध और शहद को मिलाकर लगाने से त्वचा हाइड्रेट होती है.इससे एड़ियों में नमी बढ़ती है और फटी हुई एड़ियां जल्दी ठीक होने लगती है.ये घरेलू ट्रिक भी बेहद असरदार होती है.
फटी हुई एड़ियां बेहद खराब लगती हैं.लेकिन इसका इलाज घर पर ही बेहद आसान है.एड़ियों पर लगाने के लिए एक पके केले को मसलकर पेस्ट बना लें और इसे पैरों पर 20 मिनट के लिए लगाएं.फिर गुनगुने पानी से धो लें.ये ट्रिक रोजाना अपनाएं.इससे फटी एड़ियों को जल्दी भरा जा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-winter-skincare-tips-home-remedies-for-cracked-heels-fati-aidiyon-ke-liye-gharelu-upay-local18-9861571.html
