Home Dharma Vastu Tips: पानी का मटका कहां रखें? वास्तु के हिसाब से यह...

Vastu Tips: पानी का मटका कहां रखें? वास्तु के हिसाब से यह दिशा सबसे उत्तम, खुलेंगे तरक्की के द्वार

0


Last Updated:

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी का मटका अगर सही दिशा में रखा जाये तो यह हमारी तरक्की के मार्ग खोल सकता है.मटका रखने के लिए भी सही दिशा को चुनना बेहद आवश्यक है. क्योंकि यह न केवल घर की ऊर्जा को सकारात्…और पढ़ें

पानी का मटका कहां रखें? वास्तु के हिसाब से यह दिशा सबसे उत्तम, होगी तरक्की

Vastu Tips: पानी का मटका कहां रखें? वास्तु के हिसाब से यह दिशा है सबसे उत्तम, घर लाएगी तरक्की

हाइलाइट्स

  • पानी का मटका उत्तर या पूर्व दिशा में रखें.
  • मटका ढ़ककर रखें, प्लास्टिक का ढक्कन न लगाएं.
  • मटका रखने का स्थान साफ रखें, गंदगी से बचें.

Right Direction To Keep Matka: वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं व वस्तुओं का सही जगह पर होने का बहुत महत्व है. अगर सही दिशा में चीजों को ना रखा जाये तो व्यक्ति के जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसी ही एक रोजाना काम में आने वाली वस्तु है पानी का मटका जो कि हम बिना सोचे-समझे कहीं भी रख देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि पानी का ये मटका अगर सही दिशा में रखा जाये तो यह हमारी तरक्की के मार्ग खोल सकता है.

दरअसल, गर्मियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में हर घर में मटका रखा जाता है और उसका पानी पिया जाता है, लेकिन कई लोग इसे कहीं भी किसी भी दिशा में रख देते हैं जो कि बिलकुल ठीक नहीं माना जाता है. वास्तु की मानें तो मटका रखने के लिए भी सही दिशा को चुनना बेहद आवश्यक है. क्योंकि यह न केवल घर की ऊर्जा को सकारात्मक बनाता है बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी दिलाता है. अगर ऐसे वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में रखा जाए तो यह व्यक्ति की किस्मत के बंद दरवाजे खोल सकता है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य व वास्तुसलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि क्या है पानी का मटका रखने की सही दिशा.

उत्तर या पूर्व दिशा में रखें मटका
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में देवताओं का वास होता है. जब आप इस दिशा में पानी से भरा मटका या सुराही रखते हैं तो घर में सुख-शांति और समृद्धि का प्रवेश होता है, वहीं पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में भी मटका रखना शुभ माना गया है. इन दोनों दिशाओं पर बृहस्पति का प्रभाव होता है जो ज्ञान, वृद्धि और विकास के प्रतीक हैं.

यह भी पढ़ें- Varuthini Ekadashi 2025: वरुथिनी एकादशी पर करें ये 5 चमत्कारी उपाय, दूर होंगी सारी परेशानियां!

बच्चों की तरक्की और करियर में मिलेगी सफलता
मटके को सही दिशा में रखने से न केवल घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है बल्कि बच्चों का बौद्धिक और भौतिक विकास भी होता है. बृहस्पति की कृपा से घर के सदस्यों को करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर मिलता है.

रखें यह खास ध्यान
मटके को हमेशा ढ़ककर रखें, लेकिन प्लास्टिक का ढक्कन न लगाएं. इससे लाभ कम हो सकता है. इसके बजाय मिट्टी के ढक्कन इस्तेमाल करें यह प्राकृतिक ऊर्जा को संतुलित करता है और लाभ को कई गुना बढ़ा देता है. ध्यान रखें कि जिस स्थान पर मटका रखा गया है उसे साफ रखना चाहिए. गंदगी से सकारात्मक ऊर्जा का संचार रुक सकता है.

यह भी पढ़ें- Astro Tips: ये 5 संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान, माता लक्ष्मी हैं आपसे नाराज, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

छोटा प्रयास बड़ा परिणाम
कभी-कभी जीवन में बड़े बदलाव के लिए बड़े कदम उठाने की जरूरत नहीं होती. एक छोटा-सा मटका सही दिशा में रखकर आप अपने जीवन में सुख, शांति और धन की वर्षा ला सकते हैं. यह न केवल एक परंपरा है बल्कि पीढ़ियों से आजमाया गया वास्तु उपाय है जो आज भी उतना ही प्रभावशाली है.

homeastro

पानी का मटका कहां रखें? वास्तु के हिसाब से यह दिशा सबसे उत्तम, होगी तरक्की

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version