Agency:Bharat.one Madhya Pradesh
Last Updated:
Vijaya Ekadashi 2025: फाल्गुन मास की पहली एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है. इस दिन अगर राशि अनुसार कुछ उपाय कर लिए जाए. तो साल भर लक्ष्मी-नारायण प्रसन्न रहेंगे.
विजया एकादशी राशि अनुसार उपाय
हाइलाइट्स
- विजया एकादशी पर राशि अनुसार उपाय करें.
- वृषभ राशि के जातक सफेद चीजों का भोग लगाएं.
- मकर राशि के जातक दही और इलायची का भोग अर्पित करें.
शुभम मरमट / उज्जैन: एक साल में 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं. हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है. एक कृष्ण तो दूसरा शुक्ल पक्ष में. धार्मिक मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी मनोकामना पूरी होती है. इस दिन किया गया व्रत अनेक फल की प्राप्ति कराता है. वहीं, इस बार फाल्गुन माह की पहली एकादशी 24 फ़रवरी को आ रही है, जिसे विजया एकादशी कहा जाता है.तो आइए उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि विजया एकादशी पर किन राशि अनुसार उपायों से कौन से लाभ ले सकते हैं…
जानिए 12 राशियों को कौनसा उपाय इस दिन करना है
मेष राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को भगवान विष्णु को लाल रंग का फूल अर्पित करें.
वृषभ राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को हरि विष्णु भगवान को सफेद चीजों का भोग लगाए.इससे सुख-समृद्धि मिलती है.
मिथुन राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातक को हरे रंग के वस्त्र भगवान विष्णु को अर्पित करें. तो साल भर विष्णु भगवान हर कार्य मे विजय प्रदान करेंगे.
कर्क राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को खीर का भोग अर्पित करें.
सिंह राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को पीले रंग का वस्त्र भगवान विष्णु को अर्पित करें और खुद भी पहनें.
कन्या राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को सफेद मिठाई और केसर अर्पित भगवान को करे, इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.
तुला राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को सफेद चीजों का दान करें, इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है.
वृश्चिक राशि– विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को गुड़ का दान करना चाहिए, इससे नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलती है.
धनु राशि– विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को पीले वस्त्र और पीले चंदन का भगवान को भोग लगाना चाहिए. साथ ही पीले फल का भी दान करें.
मकर राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को हरि विष्णु भगवान को दही और इलायची का भोग अर्पित करें.
कुंभ राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातकों को पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं. तो साल भर लक्ष्मी नारायण की कृपा बनी रहेगी.
मीन राशि- विजया एकादशी के दिन इस राशि के जातको को गरीबों की सेवा करें और मिश्री का भोग लगाएं.
Ujjain,Madhya Pradesh
February 21, 2025, 16:09 IST
विजय एकादशी पर राशि अनुसार करें ये दान, छू भी नहीं पाएगी आर्थिक तंगी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
