मेष साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
मेष राशि वालों को सितंबर के इस सप्ताह धन संबंधी अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं. पितृपक्ष से यह सप्ताह शुरू हो रहा है ऐसे में आपको पितरों की कृपा से व्यापारिक क्षेत्र से अच्छे लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. अगर आप मकान या फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इस सप्ताह आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरी से जुड़े जातकों को अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बना कर चलना चाहिए, तभी आप ऑफिस में अच्छे से काम कर पाएंगे. छात्र वर्ग को शुभ परिणाम मिलेंगे और उनके शिक्षा संबंधी अधूरे कार्य पूर्ण हो सकते हैं. लव लाइफ वालों को इस सप्ताह शुभ समाचार मिल सकते हैं. आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
मिथुन राशि वालों के लिए भाग्य सितंबर के इस सप्ताह कामकाज में मददगार बना रहेगा. आपको लव लाइफ के मामलों में सफलता मिल सकती है, घरवालों से पार्टनर की मुलाकात करवा सकते हैं. पितरों की कृपा से आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा. आपके जीवनसाथी को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में शुभ परिणाम मिल सकते हैं. बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए सप्ताह अच्छा मुनाफा दिला सकता है. सेहत को लेकर कुछ समस्या आपको हो सकती है. छात्र वर्ग को मित्र वर्ग का अच्छा सहयोग मिल सकता है. धार्मिक कार्यों पर आपका धन खर्च हो सकता है.
कर्क साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
सिंह साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
सिंह राशि वालों के लिए सितंबर का यह सप्ताह व्यापारिक लाभ देने वाला बना रहेगा. आपके व्यापार में वृद्धि होने के योग रहेंगे. इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र में कोई नया कार्य जुड़ सकता है. घर में बड़े बुजुर्ग तथा पिता का सहयोग आपके लिए लाभ देने वाला रहेगा. सेहत से जुड़े मामलों में यह सप्ताह आपके लिए सामान्य बना रहेगा, लेकिन सप्ताह के शुरुआती दिनों में सेहत का थोड़ा ख्याल रखें . पितरों की कृपा से आपको धन अच्छी मात्रा में प्राप्त हो सकता है. कुछ जातकों की लव लाइफ की शुरुआत हो सकती है. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बहुत अच्छा बना रहेगा.
कन्या साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
तुला राशि वालों को सितंबर के इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ मिलने की संभावना रहेगी. कार्यस्थल पर इस सप्ताह लोगों का सहयोग आपको अच्छा लाभ दे सकता है. घर में इस सप्ताह किसी का श्राद्ध हो सकता है, जिसमें सभी घरवाले एक जगह रहेंगे. छात्र वर्ग के लिए सप्ताह अच्छी सफलता देने वाला रहेगा. पितरों की कृपा से इस सप्ताह तुला राशि वालों को एक से अधिक मार्ग से धन लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे. कमीशन तथा ब्याज के माध्यम से धन लाभ के योग बनेंगे. संतान को लेकर अगर कोई समस्या है तो वह दूर हो सकती है. आपका पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा और मन में बनी कोई चिंता कम हो सकती है.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
धनु साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
धनु राशि वालों के लिए सितंबर का यह सप्ताह उनके मान सम्मान में वृद्धि कराने वाला रहेगा. इस सप्ताह जीवनसाथी को धन का लाभ उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूती देगा. पितरों की कृपा से परिवार में सुख-शांति रहेगी और भाई बहनो का सहयोग अच्छा मिलेगा. धन संबंधी मामलों में भी आपको सफलता मिल सकती है और किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य सामान्य रूप से चलेंगे. इस सप्ताह आप आत्मविश्वास के चलते कार्यो में साफलता प्राप्त करेंगे. सिंगल जातकों की इस सप्ताह किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. सेहत संबंधी विकार दूर हो सकते है और मित्रो का सहयोग लाभ दे सकता है.
मकर साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
कुंभ साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
कुंभ राशि वालों को सितंबर के इस सप्ताह पुरानी किसी समस्या का समाधान मिल सकता है. आपको कामकाज से जुड़े अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं. घर में इस सप्ताह श्राद्ध हो सकता है और सभी घरवाले धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. पितरों की कृपा से आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा. धन लाभ को लेकर यह सप्ताह शुभ परिणाम लेकर आ सकता है. आप अपनी सुख सुविधाओं पर धन खर्च कर सकते हैं. आपकी यश कीर्ति में वृद्धि हो सकती है. लव लाइफ से संबंधी मसलों में आप सफल हो सकते हैं. भाई और मित्रों से कामकाज में सहयोग मिल सकता है.
मीन साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर 2025
मीन राशि वालों को सितंबर के इस सप्ताह कोई व्यर्थ का खर्च परेशान कर सकता है इसलिए धन का खर्च सोच समझकर करें. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर आपके लिए अधिक परिश्रम बना रह सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी पुरानी समस्या का समाधान आपको मिल सकता है. वाद-विवाद से अपने आपको दूर रखना लाभकारी होगा. स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानी महसूस कर सकते हैं, अतः अपने खानपान का ध्यान रखने की सलाह है. संतान से किसी प्रकार की दूरी संभव है. किसी भी प्रकार के धन के लेन देन से बचें. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें तथा उनके साथ सामंजस्य बनाकर चलें.