Home Dharma weekly lucky tarot reading horoscope 10 to 16 November 2025 | Weekly...

weekly lucky tarot reading horoscope 10 to 16 November 2025 | Weekly Lucky Tarot Horoscope | गुरु-सूर्य के प्रभाव से इस सप्ताह मिथुन समेत 5 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू, धन, खुशियां और करियर में होगी अच्छी वृद्धि

0


Weekly Lucky Tarot Horoscope 10 to 16 November : नवंबर का यह सप्ताह 10 से 16 नवंबर 5 टैरो राशिफल वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस सप्ताह बुध ग्रह वृश्चिक राशि में वक्री होंगे तो बृहस्पति कर्क राशि में वक्री करने जा रहे हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जहां बुध ग्रह के साथ युति बनेगी, जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा. साथ ही इस सप्ताह गुरु और चंद्रमा की युति बनेगी, जिससे गजकेसरी योग बनेगा तो शुक्र ग्रह स्वराशि तुला में होने की वजह से मालव्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. ग्रहों के गोचर और शुभ योग के प्रभाव से 5 टैरो राशिफल वालों को इस सप्ताह कई मामलों में लाभ मिलने वाला है. इन राशियों को हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और पारिवारिक कार्य व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करेंगे. आइए जानते हैं नवंबर का यह सप्ताह किन किन टैरो राशिफल वालों के लिए शुभ रहने वाला है…

मिथुन (दी मैजिशियन) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मिथुन राशि वालों के लिए नवंबर का यह सप्ताह शानदार रहने वाला है. आपके जीवन में इस सप्ताह नए बदलाव उत्साह और उमंग लेकर आ रहे हैं. इस सप्ताह आप नई नौकरी का जश्न मनाएंगे और आपकी सैलरी में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. आप अपनी खुशी अपने प्रियजन के साथ बांटेंगे और परिवार इस खुशखबरी से बेहद खुश होगा. आपने हमेशा अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल अपने प्रयासों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए किया है. आप इस सप्ताह किसी दोस्त का बिजनेस शुरू करने में मदद कर सकते हैं और कभी-कभी उनके काम की देखरेख भी कर सकते हैं. मिथुन राशि वालों के ससुराल में अगर कोई समस्या चल रही है तो वह इस सप्ताह दूर हो जाएगी और रिश्तों में मजबूती आएगी.

सिंह (थ्री ऑफ कप्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, सिंह राशि वालों के लिए नवंबर का यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. शुभ योग और ग्रहों की स्थिति के प्रभाव से इस सप्ताह सिंह राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाएगी. आपको लंबे समय के बाद पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिल सकता है, जिससे आपको कुछ उत्साह मिलेगा. किसी सामाजिक समारोह में नए लोगों से मिलना भी सकारात्मक परिणाम दे सकता है. इस सप्ताह आप नए दोस्तों के साथ व्यावसायिक साझेदारी बनाने पर विचार कर सकते हैं. माता पिता व बच्चों की सेहत में सुधार आएगा, जिससे आप राहत की सांस ले पाएंगे. न्यू ईयर पर जीवनसाथी और बच्चों के साथ कहीं बाहर कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. आपको जीवन में नया उत्साह, ऊर्जा और आनंद महसूस होने की संभावना है.

वृश्चिक (ऐस ऑफ पेंटाकल्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, वृश्चिक राशि वालों के लिए नवंबर के इस सप्ताह कठिनाई और निराशा का दौर खत्म होने वाला रहेगा. आर्थिक तंगी से राहत मिलने के भी संकेत मिल रहे हैं और नए अवसर मिलने वाले हैं. आप लंबे समय से एक नया बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते थे, इस सप्ताह आपकी यह योजना पूरी हो सकती है. किसी के साथ नई दोस्ती जरूरी आर्थिक मदद दे सकती है, यह सप्ताह आपके लिए बदलाव का समय है.अगर आप सकारात्मक सोच के साथ कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करते हैं, तो वह तेजी गति पकड़ेगा. इस राशि के लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा, पार्टनर की मुलाकात घरवालों से करवाकर रिश्तों को मजबूत बनाएंगे. वृश्चिक राशि वालों के इस सप्ताह पुराने अटके हुए सभी कार्य पूरे होंगे.

मकर (सिक्स ऑफ़ वैंड्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मकर राशि वालों के लिए नवंबर का यह सप्ताह शुभ फलदायी रहने वाला है. इस राशि के जो जातक काफी समय से विदेश में पढ़ाई या घूमने जाना चाहते हैं, तो इस सप्ताह आपकी इच्छा पूरी होगी. परिवार में मांगलिक व धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है, जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा और सभी सदस्य एक दूसरा का सहयोग करेंगे. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो इस सप्ताह आपको राहत मिलेगी और दोस्तों का भी सहयोग मिलता रहेगा. नौकरी करने वालों के इस सप्ताह सभी टारगेट पूरे होंगे और अधिकारियों के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आप नई जगह की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करेंगे.

मीन (टेन ऑफ वैंड्स) का टैरो साप्ताहिक राशिफल

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मीन राशि वालों के लिए नवंबर का यह सप्ताह लाभदायक रहने वाला है. शुभ योग और ग्रहों के गोचर के शुभ प्रभाव से मीन राशि वालों के परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा. इस सप्ताह मीन राशि वालों का किसी शांत जगह घूमने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. सिंगल जातकों के लिए इस सप्ताह कोई खास रिश्ता आ सकता है. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों को सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करेंगे तो कई लाभ मिलेंगे और दूसरों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. इस सप्ताह अचानक से कोई दूर का दोस्त आ सकता है और आप सभी मिलकर उनके आगमन का जश्न मना सकते हैं. बिजनेस में कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा करने के आपके प्रयास सफल होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मीन राशि वालों की इस सप्ताह कुछ महत्वपूर्ण इच्छाओं की पूर्ति का समय आ गया है और आपको उम्मीद से ज़्यादा फल मिल सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version