Home Food अजमेर की इस दुकान पर मिलते है 50 तरह के स्वादिष्ट पान,...

अजमेर की इस दुकान पर मिलते है 50 तरह के स्वादिष्ट पान, कुल्फी पान की होती है सबसे ज्यादा डिमांड

0


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Ajmer News : दुकानदार रोहित कुमार बताते हैं कि उनके यहां मिलने वाले विभिन्न प्रकार के पान के कई लोग दिवाने हैं. कुछ ग्राहक ऐसे हैं जो नियमित रूप से यहां पर आते हैं

X

अजमेर की इस दुकान पर मिलते हैं कई तरह के स्वादिष्ट पान

हाइलाइट्स

  • अजमेर की दुकान पर मिलते हैं 50 तरह के पान.
  • कुल्फी और केसर पान की सबसे अधिक डिमांड.
  • दूर-दूर से लोग पान खाने आते हैं.

अजमेर : राजस्थान का अजमेर शहर न केवल अपने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां के खानपान के लिए भी जाना जाता है. उदाहरण के लिए अजमेर का सोहन हलवा और पुष्कर का मालपुआ मिठाई, इसे पूरी दुनिया में ख्याति मिली है. लेकिन इन व्यंजनों के अलावा यह शहर स्वादिष्ट पान के लिए भी जाना जाता है.

आज हम आपको यहां की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 50 तरह के फ्लेवर के पान मिलते हैं. यहां के पान इतने स्वादिष्ट होते हैं कि दूर-दूर से लोग इस दुकान पर पान खाने आते हैं और पान की तारीफ करते नहीं थकते हैं.

पान की अनेकों वैरायटी उपलब्ध –
दुकानदार रोहित कुमार बताते हैं कि उनके यहां मिलने वाले विभिन्न प्रकार के पान के कई लोग दिवाने हैं. कुछ ग्राहक ऐसे हैं जो नियमित रूप से यहां पर आते हैं. हमें उनकी पसंद मालूम है, इसलिए तत्काल उनका पान तैयार कर दे देते हैं. यहां पर पान की अनेक वैरायटी उपलब्ध है, इनमें सबसे अधिक चॉकलेट पान, केसर पान, स्ट्राबेरी पान, इलायची वाला पान, बटन पान, मसाला पान, मीठा पान, सादा पान और मिक्स पान सहित अन्य वैरायटियां है.

कुल्फी और केसर पान की है सबसे अधिक डिमांड-
रोहित ने बताया कि यहां पर 50 प्रकार के पान बनाए जाते हैं. सभी पान की अलग-अलग मांग है. इनमें सबसे अधिक डिमांड कुल्फी और केसर पान की है, जो युवाओं में सबसे अधिक है.

वैशाली नगर से आते हैं पान खाने-
दुकान पर पान खाने आए मयंक ने बताया कि वह कई साल से वैशाली नगर से हरिभाऊ उपाध्याय नगर पान खाने आते हैं. और यहां पान खाने के बाद अपने परिवार के लिए भी पान पैक करा कर ले जाते हैं.

homelifestyle

इस दुकान पर मिलते है 50 तरह के पान, कुल्फी पान की होती है ज्यादा डिमांड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-50-types-of-delicious-paan-are-available-in-this-shop-of-ajmer-kulfi-paan-is-in-highest-demand-local18-9015185.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version