Home Food इस चाय की हर घूंट में है खासियत, एक बार पीकर बार-बार...

इस चाय की हर घूंट में है खासियत, एक बार पीकर बार-बार जाने को होंगे मजबूर, ये है लोकेशन

0


Last Updated:

Famous Tea: अंबिकापुर में अमृत तुल्य चाय की शाखा खुली है, यहां गुड़ और तुलसी चाय की मांग बढ़ रही है. सुमंति यादव ने इस चाय के व्यापार से आत्मनिर्भरता हासिल की है.

X

अमृत तुल्य 

हाइलाइट्स

  • अंबिकापुर में अमृत तुल्य चाय की शाखा खुली.
  • गुड़ और तुलसी चाय की मांग बढ़ी.
  • सुमंति यादव ने चाय व्यापार से आत्मनिर्भरता हासिल की.

रमजान खान/अम्बिकापुर. अगर आप देशी गुड़ से बनी चाय की चुस्की दोस्तों के साथ लेना चाहते हैं और चाय प्रेमी हैं, तो अब अंबिकापुर में भी अमृत तुल्य की शाखा खुल गई है. हर घूंट में मन की संतुष्टि देने वाली इस जगह पर चाय की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध हैं. खासकर, अगर आप गुड़ वाली चाय के शौकीन हैं, तो यहां उसका भी आनंद ले सकते हैं. अमृत तुल्य चाय छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में अपनी पहचान बना चुकी है और अब अंबिकापुर में इसकी बढ़ती मांग देखी जा रही है.

अमृत तुल्य में बनी गुड़ चाय और तुलसी चाय लोगों को खूब पसंद आ रही है. खास बात यह है कि इसी चाय के व्यापार ने एक गरीब महिला की जिंदगी बदल दी है. चाय वाली सुमंति यादव के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. Bharat.one से खास बातचीत में उन्होंने अपनी कहानी साझा की. सुनिए, अमृत तुल्य चाय वाली सुमंति यादव की जुबानी.

जैगरीटी तुलसी टी की डिमांड
अमृत तुल्य चाय की मालकिन सुमंति यादव बताती हैं कि यह सरगुजा, छत्तीसगढ़ में काफी फेमस है. यहां खासतौर पर गुड़ से बनी जैगरीटी टी और तुलसी टी की काफी मांग है. इसके अलावा, अदरक चाय, रेगुलर चाय, मसाला टी, ग्रीन टी, कोल्ड कॉफी, बादाम मिल्क और केसर वाली चाय भी लोगों को खूब पसंद आती है. शहर में खासतौर पर जैगरीटी तुलसी टी की डिमांड सबसे ज्यादा है. लोग इन अलग-अलग फ्लेवर्स का भरपूर आनंद लेते हैं और शाम की चाय की चुस्कियों को इंजॉय करते हैं.

2 महीने में हाथ आई सफलता
सुमंति यादव, जो पहले घरेलू कामों में व्यस्त रहती थीं, अब अमृत तुल्य चाय के जरिए आत्मनिर्भर बन रही हैं. एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुमंति के जीवन में इस चाय के बिजनेस ने बड़ा बदलाव लाया है. छत्तीसगढ़ में पहले से ही फेमस अमृत तुल्य चाय जब अंबिकापुर पहुंची, तो खासतौर पर गुड़ वाली चाय को लोगों ने खूब पसंद किया. दो महीने के अंदर ही सुमंति की चाय की दुकान चल पड़ी, और अब यह उनके लिए एक अच्छा कमाई का जरिया बन चुका है. उनका यह सफर न सिर्फ आर्थिक मजबूती की ओर है, बल्कि आत्मनिर्भरता की प्रेरणा भी दे रहा है.


homelifestyle

यहां मिल रही है खास देशी गुड़ वाली चाय, एक बार पी ली तो स्वाद भूल नहीं पाएंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-tea-shop-of-amrit-city-where-tea-made-from-jaggery-are-liked-by-people-know-location-local18-9130561.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version