गुमला, झारखंड में एक ऐसी जगह है जहाँ आधुनिक फास्ट-फूड कल्चर के बावजूद पारंपरिक पकवान गुलगुला का जादू कायम है.इस क्षेत्रीय व्यंजन का स्वाद और किफायती कीमत इसे लोगों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय बनाते हैं.जिले के गिड़रा मोड़ पर रोजाना दोपहर से शाम तक यह स्वादिष्ट पकवान बिकता है.मात्र 1 रुपए प्रति पीस में मिलने वाले गुलगुले की खासियत यह है कि यह न केवल पेट भरता है, बल्कि जेब पर भारी भी नहीं पड़ता, और 10 रुपए में ही लोग भरपेट नाश्ते का आनंद ले सकते हैं.
गुलगुला: एक साधारण पर विशेष व्यंजन
गुलगुला का स्वाद और इसकी सरलता इसे सबसे अलग बनाते हैं.यह आटे से बनाया जाता है जिसमें चीनी, सोंठ और थोड़ा सा सोडा मिलाकर एक मुलायम मिश्रण तैयार किया जाता है.इसे फिर देसी तरीके से लकड़ी के चूल्हे पर तला जाता है.यहाँ आने वाले लोग तीखी चटनी और मटर की सब्जी के साथ इसका आनंद लेते हैं.आटे से बना यह व्यंजन स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित माना जाता है और इसे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शौक से खाते हैं.
फूले देवी की मेहनत और सेवा
इस स्टॉल को चलाने वाली फूले देवी ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए यह स्टॉल लगभग 5-6 साल पहले शुरू किया था.उनके पति एक होटल में काम करते थे, और फूले देवी ने गुलगुला बनाने की कला उनसे सीखी.अब, उनकी बेटी भी स्कूल के बाद या छुट्टियों के दौरान स्टॉल में हाथ बँटाती है.फूले देवी के इस छोटे से स्टॉल में समोसे, कचरी, और जलेबी जैसे अन्य व्यंजन भी उपलब्ध हैं, पर 1 रुपए में मिलने वाला गुलगुला विशेष लोकप्रिय है.
किफायती मूल्य और अद्वितीय स्वाद
गुलगुला स्टॉल की सबसे बड़ी खासियत इसका स्वाद और इसकी किफायती कीमत है.मात्र 1 रुपए में एक पीस गुलगुला, और 10 रुपए में पूरे पेट का नाश्ता किसी भी बड़े फास्ट-फूड चेन को पीछे छोड़ देता है.स्टॉल पर आने वाले लोग इसकी सादगी और स्वाद के दीवाने हैं.फूले देवी का कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि लोगों को स्वादिष्ट और हेल्दी नाश्ता उपलब्ध कराना है.
ग्राहकों के विचार
स्टॉल पर आए एक ग्राहक प्रकाश ने बताया कि वे अक्सर गुमला मुख्यालय से 12 किलोमीटर का सफर तय करके यहां के गुलगुले का स्वाद लेने आते हैं.उन्होंने कहा, “यहां का गुलगुला लाजवाब है.मात्र 10 रुपए में इतना स्वादिष्ट और संतोषजनक नाश्ता कहीं नहीं मिलता.” प्रकाश जैसे और भी कई ग्राहक हैं जो गुलगुले के इस सस्ते और स्वादिष्ट नाश्ते के लिए दूर-दूर से आते हैं.
गुलगुला स्टॉल का समय और लोकप्रियता
यह स्टॉल रोजाना दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहता है, और यहाँ पर आने वाले ग्राहकों की भीड़ गुलगुले के प्रति लोगों के प्यार को दर्शाती है.इस स्टॉल की प्रसिद्धि अब दूर-दूर तक फैल चुकी है और गुमला के लोग इसे गर्व के साथ अपने क्षेत्रीय स्वाद का प्रतिनिधि मानते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 12:32 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-gumla-regional-dish-gulgula-you-can-have-breakfast-here-in-just-rs10-local18-8805900.html