इंस्टेंट बन डोसा बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री:
सूजी (Semolina) – 1 कप
नमक – स्वादानुसार
तेल – 1½ बड़े चम्मच
सरसों दाना – 1 छोटा चम्मच
चना दाल – 2 छोटे चम्मच
प्याज़ (कटा हुआ) – ¼ कप
हरा धनिया – एक मुट्ठी
तेल – पकाने के लिए
तेल – 4 से 5 बड़े चम्मच
उड़द दाल – 1 बड़ा चम्मच
सरसों दाना – 2 छोटे चम्मच
करी पत्ता – एक टहनी
हरी मिर्च – 1 से 2
प्याज़ (कटा हुआ) – 1 कप
टमाटर (कटा हुआ) – 2 कप
इमली – एक छोटी लोई (बीजरहित)
-सबसे पहले एक ब्लेंडर में सूजी, दही, नमक और पानी डालकर स्मूद पेस्ट तैयार करें. अब एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और उसमें हींग, सरसों दाना, हरी मिर्च, चना दाल, अदरक, प्याज़ और करी पत्ता डालकर तड़का तैयार करें.
-इस तड़के को सीधे बैटर में डाल दें और अच्छे से मिलाएँ. बैटर को कुछ मिनट के लिए आराम करने दें. इसके बाद बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएँ.

-अब एक गोल तड़का पैन या छोटी कढ़ाई में थोड़ा तेल गरम करें. उसमें बैटर डालें और तब तक पकाएं जब तक किनारे सख्त न हो जाएं. फिर चम्मच की मदद से पलटें और हल्का तेल चारों ओर डाल दें. इसे सुनहरा भूरा होने तक पकाएं. आपका इंस्टेंट बन डोसा तैयार है.
प्याज़-टमाटर की चटनी बनाने की विधि:
एक पैन में तेल गर्म करें. उसमें हींग, उड़द दाल, सूखी लाल मिर्च, सरसों दाना, जीरा, करी पत्ता, अदरक, हरी मिर्च और प्याज़ डालें.
अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें और इमली के गूदे के साथ पीस लें. आपकी चटनी तैयार है.
इंस्टेंट बन डोसा एक ऐसा हेल्दी और टेस्टी विकल्प है जिसे आप लंच, डिनर या स्नैक टाइम में कभी भी बना सकते हैं. सूजी और दही से तैयार यह डिश हल्की और पेट भरने वाली होती है. वहीं, प्याज़-टमाटर की चटनी इसके स्वाद को और भी खास बना देती है. अगली बार जब आपको क्विक स्नैक बनाने की सोच आए, तो इस रेसिपी को जरूर ट्राय करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-instant-bun-dosa-recipe-with-sooji-curd-in-5-minutes-onion-tomato-chutney-try-this-kunal-kapur-quick-recipes-for-lunch-dinner-ws-l-9550654.html