Last Updated:
Jodhpur News Hindi: राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस राज्य की कुछ खास जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं. जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और माउंट आबू ऐसी डेस्टिनेशन हैं जहां संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक खूबसूरती का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
अगर आप इतिहास और शाही विरासत के दीवाने हैं, तो जयपुर आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं. राजस्थान की राजधानी को गुलाबी नगरी कहा जाता है, जहां की हवेलियां और घर अपनी खास रंगत से दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. हवा महल की अनोखी खिड़कियां, सिटी पैलेस का शाही वैभव और जंतर मंतर की अद्भुत वैज्ञानिक धरोहर यहां की पहचान हैं. शहर से थोड़ी दूरी पर पहाड़ी की चोटी पर बसा आमेर किला इस यात्रा को और भी भव्य बना देता है, मानो आप समय के साथ इतिहास की गलियों में लौट आए हों.
राजस्थान की पहचान में खास जगह रखने वाला जोधपुर अपने नीले रंग से सजे मकानों और ऐतिहासिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. ‘ब्लू सिटी’ और ‘सन सिटी’ के नाम से जाने जाने वाले इस शहर का मेहरानगढ़ किला एक ऊंची चट्टान पर बना हुआ है और दुनिया के सबसे बड़े किलों में गिना जाता है. किले से दिखने वाला नीले घरों का नजारा किसी तस्वीर से कम नहीं लगता. साथ ही यहां मौजूद अन्य महल और हवेलियां इस शहर की खूबसूरती और राजसी शान को और बढ़ा देते हैं, जिससे यह जगह हर पर्यटक के दिल में खास जगह बना लेती है.
राजस्थान की खूबसूरती का सबसे नाजुक और रोमांटिक पहलू उदयपुर में नजर आता है.झीलों की नगरी कहे जाने वाले इस शहर में हर कोना किसी पेंटिंग जैसा लगता है. सिटी पैलेस से दिखने वाला झील और शहर का दृश्य मन मोह लेता है. संकरी गलियों में घूमने का आनंद, बागोर की हवेली में संस्कृति की झलक और शाम को झील में नौका विहार इस यात्रा को खास बना देते हैं. यही वजह है कि उदयपुर से लौटने वाले हर यात्री के दिल में इस शहर की यादें लंबे समय तक बस जाती हैं.
राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बसा जैसलमेर अपनी सुनहरी रेत और चमचमाते स्थापत्य के लिए मशहूर है. यहां के पीले बलुआ पत्थर से बने किले और हवेलियां सूरज की किरणों में सोने की तरह दमकते हैं, जिस वजह से इसे ‘गोल्डन सिटी’ कहा जाता है. जैसलमेर किला न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि आज भी जीवन से भरा हुआ है. पटवों की हवेली और सालिम सिंह की हवेली की बारीक नक्काशी इस शहर के गौरवशाली इतिहास की झलक दिखाती है, जिसे देखकर हर यात्री मंत्रमुग्ध हो जाता है.
अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा पुष्कर अपनी आध्यात्मिक शांति और अद्भुत सांस्कृतिक माहौल के लिए जाना जाता है. भगवान ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर यहां स्थित है, जो इसे और भी खास बनाता है. पुष्कर झील के चारों ओर बने 52 घाटों पर रोजाना श्रद्धालु स्नान और पूजा करते दिखाई देते हैं. संकरी गलियों में बने मंदिर और साधुओं की मौजूदगी इस जगह को एक अलग ही आध्यात्मिक आभा देती है. सालाना पुष्कर मेला, जिसमें रंग-बिरंगे कार्यक्रम और ऊंटों की अनोखी दौड़ होती है, इस शांत शहर को कुछ दिनों के लिए उत्सव में बदल देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rajasthan-tour-tourist-spots-hidden-in-soil-you-will-get-glimpse-of-real-rajasthan-from-these-5-tourist-spots-note-these-destinations-local18-9550437.html