Last Updated:
आज के दौर में वजन घटाना किसी मिशन से कम नहीं है. लोग बड़ी मेहनत से डाइट शुरू करते हैं, अपनी पसंदीदा चीज़ों से दूरी बना लेते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में मन जवाब दे देता है. आखिर इंसान हैं, स्वाद की चाह तो रहती ही है. ऐसे में जरूरत है ऐसे खाने की, जो स्वाद में भी टॉप हो और वजन बढ़ने का डर भी न हो. ऐसे में चुकंदर का डोसा एक परफेक्ट विकल्प बनकर उभरता है.
अगर आप कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाने का सोच रहे हैं, जिससे वजन भी न बढ़े, तो ओट्स और चुकंदर का डोसा आपके लिए परफेक्ट विकल्प है. यह न केवल टेस्टी है, बल्कि सेहत का भी पूरा ख्याल रखता है. एक डोसे में लगभग 150–200 कैलोरी होती हैं, यानी पेट भी भरे और कैलोरी भी कंट्रोल में रहे.
इस ओट्स और चुकंदर के डोसे में फाइबर भरपूर होता है, प्रोटीन मध्यम मात्रा में और वसा बेहद कम होती है. यही कारण है कि यह डोसा वजन घटाने में मदद करता है. फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाव होता है.
यह ओट्स और चुकंदर का डोसा केवल वजन घटाने में ही मदद नहीं करता, बल्कि मांसपेशियों के रखरखाव और विकास में भी सहायक है. जो लोग वॉक, योग या हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मील ऑप्शन बन सकता है. यानी सेहत और फिटनेस दोनों का डबल फायदा मिलता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
बलिया निवासी वरिष्ठ नागरिक डॉ. शिव कुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि भारतीय व्यंजनों का स्वाद हमेशा से लोगों का दिल जीतता आया है. ओट्स और चुकंदर का डोसा उसी पारंपरिक स्वाद को हेल्दी अंदाज़ में पेश करता है. इसमें चुकंदर का हल्का मीठापन और ओट्स की मजबूती इसे आम डोसे से अलग और खास बनाती है.
जो लोग वजन घटाने की चाह रखते हैं, उनके लिए यह ओट्स और चुकंदर का डोसा एक स्मार्ट चॉइस है. यह पेट को भरे रखता, एनर्जी देता और मन को भी संतुष्ट रखता है. जब खाना स्वादिष्ट हो, तो डाइट फॉलो करना भी आसान हो जाता है.
इसे बनाना भी बेहद आसान है. सबसे पहले ओट्स को 15–20 मिनट भिगोएं और फिर इसे चावल के आटे, सूजी और दही के साथ ब्लेंड करें. थोड़ा पानी मिलाकर चिकना घोल तैयार करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद, गरम तवे पर पतला फैलाकर सुनहरा और कुरकुरा डोसा सेंक लें.
ओट्स और चुकंदर का डोसा उन लोगों के लिए किसी अजब-गजब खोज से कम नहीं है, जो स्वाद और सेहत दोनों चाहते हैं. यह डोसा साबित करता है कि सही चुनाव करने पर वजन घटाना कोई सजा नहीं, बल्कि एक मज़ेदार सफर बन सकता है. ध्यान रहे, केवल स्वाद के लिए बहुत ज्यादा सेवन न करें, वरना फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-oats-beetroot-dosa-healthy-low-calorie-recipe-breakfast-ideas-local18-9986828.html
