Last Updated:
Delhi Famous Omelette Shops: दिल्ली अपने शानदार स्ट्रीट फूड के लिए भी मशहूर है. यहां हर गली और नुक्कड़ पर आपको कुछ ऐसा स्वाद मिलेगा, जो याद रह जाए. इन्हीं में से एक है दिल्ली का स्पेशल ऑमलेट. यहां कई ऐसे फेमस ऑमलेट मेकर्स हैं जिनके ठेले पर रोज सैकड़ों लोग लाइन लगाकर स्वाद का मजा लेते हैं. आइए जानते हैं, दिल्ली के उन खास जगहों और लोगों के बारे में जिनके ऑमलेट के स्वाद का कोई जवाब नहीं.
सिकंदरा आमलेट के नाम से यह दुकान पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार में है. इस दुकान पर आपको कम से कम 500 तरह के आमलेट खाने को मिल सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर यह दुकान और उनके मालिक तब सबसे ज्यादा वायरल हुए थे जब इन्होंने सोने की परत वाला आमलेट और चांदी की परत वाला आमलेट बनाया था. हालांकि इसके अलावा भी यह कई आमलेट बनाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल चुके हैं.
राजीव भाई आमलेट वाले दिल्ली में कई तरह के आमलेट बनाने के लिए जाने जाते हैं. खासकर यह सोशल मीडिया पर पहली बार तब वायरल हुए थे, जब इन्होंने एक बड़ा आमलेट बनाकर चलेंगे किया था कि जो भी इसे खाकर दिखाएगा वह उसे ₹100000 इनाम देंगे. इनकी दुकान दिल्ली के पालम विहार इलाके में है और यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं.
अंकल अंडे वाला दिल्ली में उन अंडे बनाने वालों में से एक है जो कि दिल्ली में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं. खासकर फूड ब्लॉगर्स इनके पास जाकर इनका हांडी आमलेट जरूर खाते हैं और उसकी वीडियोस भी बनाते हैं. सोशल मीडिया पर यह काफी ज्यादा वायरल भी हैं और देश भर में इन्हें अंकल अंडे वाले के नाम से ही जाना जाता है. इनकी यह दुकान दिल्ली के विकासपुरी इलाके में है.
राहुल एग्स दिल्ली के केशव पुरम इलाके में है. इस दुकान के बने हुए आमलेट दिल्ली में लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. इसलिए सोशल मीडिया पर जब भी किसी की भी स्वादिष्ट आमलेट खाने की बात होती है, तो वह है राहुल एग्स की बात जरूर करता है. इनके पास आपको करीबन 350 किस्म के आमलेट खाने को मिल जाएंगे.
खान आमलेट कॉर्नर के बारे में कहा जाता है कि दिल्ली की सबसे पुरानी दुकान है. जिन्होंने सबसे पहले पुरानी दिल्ली में आमलेट बनाकर बेचने की शुरुआत की थी. यह दुकान पुरानी दिल्ली चांदनी चौक के लाल कुआं बाज़ार की तरफ जाते हुए आपको आसानी से मिल जाएगी. हम आपको बता दें कि इस दुकान की वीडियोस कई बार सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुकी हैं. इनके पास आमलेट की कई वैराइटीज भी हैं.
दिल्ली में प्रगति मैदान के पास भी एक सरदार जी आमलेट की दुकान लगाते हैं. जिन्हें सरदार जी आमलेट के नाम से पूरी दिल्ली में जाना जाता है. यह बिल्कुल साधारण तरीके के आमलेट बनाते हैं. जिसकी दिल्ली वाले काफी ज्यादा दीवाने हैं, इसलिए कई बड़े फूड ब्लॉगर और फूड चैनल इन्हें कई बार कवर कर चुके हैं.
मुकेश अंडे वाला दिल्ली के मंगल पुरी इलाके में है. इस दुकान के आमलेट बनाने के तरीके से लेकर उनकी वैरायटी तक सब कुछ दिल्ली के लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. इसलिए सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अंडे बनाते हुए डाली गई वीडियोस काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-famous-delhi-omelette-shops-best-street-food-places-local18-ws-l-9848689.html
