Home Food नए जमाने की दुल्हन किचन में होंगी परफेक्ट… AI बताएगा मसालों का...

नए जमाने की दुल्हन किचन में होंगी परफेक्ट… AI बताएगा मसालों का सही मेल, हर डिश बनेगी एकदम रेस्टोरेंट जैसी!

0


Last Updated:

Kitchen Tips And Tricks By AI: नई शादी के बाद किचन संभालना मुश्किल लग रहा है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी मदद कर सकता है! एआई की मदद से रेसिपी सीखें, किचन मैनेज करें और मसालों के सही उपयोग की जानकारी पाएं. ऑडिय…और पढ़ें

X

नई नवेली बहू है तो किचन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऐसे करेंगे काम तो स

हाइलाइट्स

  • एआई से किचन मैनेज करना आसान
  • रेसिपी सीखने में एआई की मदद
  • ऑडियो से स्टेप बाय स्टेप रेसिपी सीखें

रांची. नई शादी हुई है और किचन संभालना मुश्किल हो गया है या फिर एक से बढ़कर एक खाना बनाकर सासू मां और घर के अन्य सदस्यों को इंप्रेस करना चाहती हैं, लेकिन रेसिपी को लेकर कंफ्यूजन है. गूगल में सर्च करने पर हजारों ऑप्शन आ जाते हैं, जिससे समझ नहीं आता कि कौन सा सही है. ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किचन एक्सपर्ट बना जा सकता है और बिना परेशानी के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जा सकते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट संतोष बताते हैं कि कई बार शादी के बाद लड़कियों के लिए किचन संभालना आसान नहीं होता. ऐसे में एआई की मदद से पूरे किचन को मैनेज किया जा सकता है.

किचन में ऐसे करें एआई तकनीक का इस्तेमाल
संतोष बताते हैं कि अगर कोई रेसिपी समझ में नहीं आ रही है तो एआई की मदद से तुरंत उसे सीख सकते हैं. छोटा किचन होने पर चीजों को व्यवस्थित रखने के सुझाव भी मिल सकते हैं. साथ ही यह भी जाना जा सकता है कि कौन से मसाले कैसे रिएक्ट करते हैं. यह सारी जानकारी बस एक क्लिक में उपलब्ध हो सकती है.

उन्होंने आगे बताया कि चैट जीपीटी की मदद से हर छोटी-छोटी चीज आसानी से पता चल सकती है. इसमें ढूंढने की जरूरत नहीं होती, बल्कि सारी जानकारी सिस्टमैटिक और क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में मिलती है. इससे कंफ्यूजन नहीं होता, क्योंकि गूगल पर सर्च करने पर कई अलग-अलग ऑप्शन आ जाते हैं, जिनमें हर जगह अलग जानकारी दी जाती है. लेकिन एआई से सारी जानकारी एक ही जगह पर व्यवस्थित रूप से मिल जाती है.

स्टेप बाय स्टेप जानकारी ऑडियो के जरिए
संतोष बताते हैं कि जब एआई टूल हर क्षेत्र में काम कर रहा है, तो घरेलू महिलाओं को भी इसका उपयोग करना आना चाहिए. यदि पढ़ने या देखने का समय नहीं है या किसी को पढ़ना नहीं आता तो वे ऑडियो के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप रेसिपी सीख सकती हैं.

जानें किचन के सामान का आयुर्वेदिक इस्तेमाल
एआई की मदद से किचन के सामान का आयुर्वेदिक उपयोग भी सीखा जा सकता है. जैसे हल्दी को सर्दी, खांसी और चोट के इलाज में अलग-अलग तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, यह भी आसानी से जाना जा सकता है. इससे न सिर्फ किचन मैनेज करना आसान होगा, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद जानकारी मिलेगी.

homelifestyle

स्वाद का जादू; AI बताएगा मसालों का सही मेल, हर डिश बनेगी एकदम रेस्टोरेंट जैसी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-learn-recipes-manage-kitchen-get-information-correct-use-of-spices-help-of-ai-step-by-step-cooking-easy-with-audio-guide-local18-9108782.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version