Home Food नूडल्‍स बनाएं रोटियों से? अरे ये क्‍या है माजरा! मम्‍मी का ये...

नूडल्‍स बनाएं रोटियों से? अरे ये क्‍या है माजरा! मम्‍मी का ये जुगाड़ बच्‍चों को लगेगा जबरदस्‍त, देखें रेसिपी वीडियो

0


Last Updated:

Boiled Roti Noodles For Kids: मैदा से बने नूडल्‍स सेहत के लिए अच्‍छे नहीं होते. खासतौर पर बच्‍चों के लिए तो बिलकुल नहीं. लेकिन अगर आपके बच्‍चे नूडल्‍स खाना चाहते हैं तो आप घर पर रोटियों से टेस्‍टी-हेल्‍दी नूडल्…और पढ़ें

रोटियों से बनाएं टेस्टी नूडल्स!मम्मी का यह जुगाड़ बच्चों को आएगा बेहद पसंद

अगली बार बाजार नहीं, घर पर ही इस मजेदार रेसिपी को ट्राई करें और अपने बच्चों को एक टेस्टी और हेल्दी ट्रीट दें. Image- Instagram

10-Minute Roti Noodles Recipe: बच्चों को नूडल्स बहुत पसंद होते हैं, लेकिन उन्हें बार-बार नूडल्स खिलाना उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. ऐसे में, क्या हम घर पर रोटी के आटे से नूडल्स बना सकते हैं? जी हां! अगर आप घर पर ताजा नूडल्स बनाना चाहते हैं, वो भी आटे से, तो यह जुगाड़ू रेसिपी आपके बहुत काम आ सकती है. मम्मियों का यह अनोखा आइडिया बच्चों को बाजार के नूडल्स जितना ही टेस्टी लगेगा. ये रोटी नूडल्स न केवल झटपट बन जाते हैं, बल्कि यह एक हेल्दी ऑप्शन भी है, जिसमें मैदा नहीं होता. इस आसान और मजेदार रेसिपी से आप बिना झंझट के बच्चों को खुश कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका.

रोटियों से नूडल्स बनाने के लिए सामग्री:
– 3-4 रोटियों की लोई
– 1 प्याज (पतला कटा हुआ)
– 1 शिमला मिर्च (पतली स्ट्रिप्स में कटी हुई)
– 1 गाजर (पतली स्ट्रिप्स में कटी हुई)
– 2 टेबलस्पून टमाटर सॉस
– 1 टेबलस्पून सोया सॉस
– 1 टीस्पून चिली सॉस (अगर बच्चे स्पाइसी खाते हैं)
– 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
– 1/2 टीस्पून नमक
– 1 टेबलस्पून तेल
– हरा धनिया (गार्निशिंग के लिए)

बनाने की विधि:

-सबसे पहले चौकोर आकार की रोटियों को बेल लें और चाकू की मदद से इन्‍हें पतली स्ट्रिप्स में काट लें, जिससे वे नूडल्स जैसी दिखें.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-quick-boiled-roti-noodles-at-home-follow-these-steps-to-prepare-this-healthy-kids-recipe-in-hindi-9021395.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version