Last Updated:
Hyderabad Best Restaurants: हैदराबाद के ड्राइव-इन रेस्टोरेंट्स में डाइनिंग का अलग ही मज़ा है. यहां आप कार से बाहर निकले बिना स्वादिष्ट खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं. परिवार, दोस्तों या कपल्स के लिए यह बेहतरीन अनुभव है. ड्राइव, पार्क और ऑर्डर– और फूड सर्व हो जाएगा आपकी कार में.
हैदराबाद: अगर आप खाने के शौकीन हैं और कुछ अलग तरीके से डाइनिंग एक्सपीरियंस का मजा लेना चाहते हैं, तो हैदराबाद के ये ड्राइव-इन रेस्टोरेंट आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं. यहां आप अपनी कार में बैठे-बैठे ही दुनिया भर के स्वादों का आनंद ले सकते हैं. चाइनीज से लेकर कॉन्टिनेंटल तक, हैदराबाद के ये ड्राइव-इन रेस्टोरेंट शहर में कैजुअल डाइनिंग का सबसे मजेदार जरिया बन गए हैं.
1. पैवेलियन ड्राइव-इन
हैदराबाद के सबसे पॉपुलर और पुराने ड्राइव-इन रेस्टोरेंट में शुमार पैवेलियन ड्राइव-इन शहर के दिल में स्थित है. यहां 10 से ज्यादा फूड स्टॉल्स हैं. जो भारतीय से लेकर इटैलियन फूड तक ढेरों विकल्प पेश करते हैं. यह रेस्टोरेंट रात के 4 बजे तक खुला रहता है, जिससे यह नाइट आउल्स के लिए परफेक्ट स्पॉट है.
2. डांसिंग प्लेट्स
खुद को हैदराबाद का सबसे बड़ा ड्राइव-इन रेस्टोरेंट कहने वाला डांसिंग प्लेट्स वास्तव में भव्य है. यहां 20 से ज्यादा फूड स्टॉल, 100 कारों की पार्किंग और 400 लोगों के बैठने की क्षमता है. यह रेस्टोरेंट फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में स्थित है और यहां का माहौल हमेशा जिंदादिल बना रहता है.
3. वॉकिंग स्ट्रीट
सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक खुला रहने वाला वॉकिंग स्ट्रीट सिर्फ भोजन के लिए ही नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए भी बेहतरीन जगह है. यहां आप एक्स थ्रोइंग, वर्चुअल रियलिटी गेमिंग और शूटिंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं. मिनी चारमीनार और वाटरफॉल की थीम पर बना यह रेस्टोरेंट माधापुर इलाके में स्थित है.
4. द हाइव
लगभग एक एकड़ में फैला द हाइव अपने अरबी व्यंजनों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. इसकी टैगलाइन ‘सऊदी का स्वाद’ है और यह एक परिवार के अनुकूल जगह है. यह रेस्टोरेंट रात 1 बजे तक खुला रहता है.
5. वन ड्राइव-इन
खुद को हैदराबाद का पहला ड्राइव-इन बताने वाला यह रेस्टोरेंट दक्षिण भारतीय, इटैलियन, मुगलई, चाइनीज समेत कई तरह के व्यंजन परोसता है. यहां का खाना और माहौल दोनों ही शानदार हैं. यह रेस्टोरेंट भी रात 1 बजे तक खुला रहता है.
6. कार्लो ड्राइव-इन
हैदराबाद के ड्राइव-इन लैंडस्केप में नया जुड़ाव कार्लो ड्राइव-इन लगभग दस रेस्तरां के साथ आता है. यहां आप अपनी कार में बैठकर खाना खा सकते हैं, बाहर बैठ सकते हैं या फिर एम्फीथिएटर-स्टाइल बैठने की व्यवस्था का लुत्फ उठा सकते हैं. यह रेस्टोरेंट खाजागुडा इलाके में स्थित है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-hyderabad-best-restaurant-no-hassle-of-going-out-no-tension-of-waiting-6-drive-in-restaurants-that-will-make-your-dining-night-special-local18-9573650.html