Home Food पाचन तंत्र कर रहा है परेशान तो डाइट में शामिल करें ये...

पाचन तंत्र कर रहा है परेशान तो डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स, इससे दिन भर बने रहेंगे एनर्जेटिक

0


Last Updated:

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि लोग स्वाद के चलते कुछ भी खा लेते हैं. इससे उनका पाचन तंत्र गड़बड़ हो जाता है. ऐसे में आप अपने डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करना होगा.

पेट की समस्या से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

सुपरफूड्स 

हैदराबाद: ये ऐसा शहर है जहां लोग खाने के मामले में सबसे आगे रहते है, लेकिन रमजान के महीने में लोग अक्सर अपने खान पान का ध्यान नहीं देते हैं. जो ज़ुबान को अच्छा लगा बस खा लिया जिसके कारण हेल्थ  से जुड़ी बहुत सारी समस्या देखने को मिलती है. इससे कब्ज, गैस की समस्या और पेट दर्द जैसी परेशानी होती है. ऐसे में आपके पाचन तंत्र का ठीक होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको अपने डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करना होगा.

ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिसे हम रोज़मर्राह अगर इस्तेमाल करें तो ये हमारे पाचन तंत्र को मजबूत देगा. आइए जानते हैं…

केले
केले में पेक्टिन नामक फाइबर होता है जो कार्बोहाइड्रेड को पचने की गति को कंट्रोर्ल करता है. साथ ही केला आंत के लिए भी अच्छा माना जाता है. आंत में पाए जाने वाले अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देता है.

पुदीना
पाचन के लिए पुदीना का सेवन करना बहुत लाभकारी होता है. पुदीना से अपच की समस्या से छुटकारा मिलता है. साथ ही पुदीना, सलाद और फलों में भी इस्तेमाल किया जाता है.

दही
दही चावल पेट की समस्या के लिए सबसे पुरानी घरेलू उपचार है. दही में प्रोबायोटिक्स होता है जो आंत में बनने वाले बैक्टीरिया को संतुलित रखता है जिससे पाचन की समस्या नहीं होती है. साथ ही दही का सेवन करने से आपका इम्यूनिटी सिस्टम भी ठीक रहता है.

अदरक
अदरक पेट की कई तरह की समस्या से छुटकारा दिलाता है, जैसे कि मतली आना, पेट फूलना और दस्त जैसी समस्या से राहत मिलता है. अदकर भोजन को आंत तक जाने में तेज़ी लाता है. यह पाचन को शांत और सूजन को कम करता है.

homelifestyle

पेट की समस्या से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-if-your-digestive-system-is-troubling-you-then-include-these-superfoods-in-your-diet-which-will-cure-your-digestive-system-and-also-give-you-energy-local18-9100286.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version