03
हैदराबाद के पुराने शहर में नाश्ता कोई साधारण भोजन नहीं, बल्कि एक शानदार आयोजन होता है. निहारी, पाया, खिचड़ी, खट्टा, खीमा, भेजा, गुड़े, कलेजी और कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन आपको यहां के हर खाने-पीने की जगह पर मिल जाएंगे. लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नाश्ते के स्थान चदरघाट में स्थित होटल नियाग्रा हैं. यहां से पुराने शहर में आगे बढ़ते हुए दारुलशिफा में होटल नयाब और पाथेरगट्टी में शाहरान होटल जैसे प्रमुख स्थल हैं, जहां इस स्वादिष्ट नाश्ते का लुत्फ उठाया जा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-treasure-of-flavors-in-old-hyderabad-from-tea-to-biryani-local18-ws-kl-9182489.html