Home Food फ्रिज में रखने पर भी काला पड़ जाता है गूंथा आटा? जान...

फ्रिज में रखने पर भी काला पड़ जाता है गूंथा आटा? जान लें स्‍टोर करने का सही तरीका, 24 घंटे बाद भी रहेगा फ्रेश

0


Right way to store roti dough in refrigerator: हम अक्सर आटा गूंथकर फ्रिज में स्टोर करते हैं ताकि समय की बचत हो और हर बार रोटियां बनाने के लिए आटा न गूंथना पड़े. लेकिन, कई लोग जब इसे फ्रिज में स्टोर करते हैं तो आटा काला और बदबूदार हो जाता है. इस समस्या से बचने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. अगर आप आटे को लंबे समय तक ताजा रखना चाहते हैं और घंटों बाद इसकी रोटियां बेलने वाले हैं, तो इसे फ्रिज में स्टोर करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखें. इस तरीके से आप आटे को काला पड़ने से बचा सकते हैं और आपका आटा एक से दो दिनों तक ताजा रहेगा.

आटा स्टोर करने का सही तरीका-
आटे को ताजा रखने के लिए कुछ खास बातों को ध्यान में रखें. सबसे पहले, आटा गूंथने के बाद उसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें. इससे आटा फ्रिज की हवा और नमी के संपर्क में नहीं आएगा. उसका रंग भी नहीं बदलेगा.

आप आटा को प्लास्टिक रैप में लपेटकर रख सकते हैं इसके लिए आप या तो जिप लॉक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं या सामान्‍य पॉलीथीन में इसे इस तरह रखें कि यह पूरी तरह से ढंका रहे.

आप आटे में एक चम्मच तेल या घी मिलाकर गूंथें. या रखते समय बाहरी सतह पर तेल या घी लगा दें. ऐसा करने से यह ऑक्‍सीडाइज नहीं हो पता और लंबे समय तक फ्रेश रह पाता है और तेल की परत आटे को सूखने से बचाती है.

इसे भी पढ़ें:बच्‍चे की लिखावट नहीं सुधर रही? रोज 2 मिनट कराएं ये पेन एक्‍सरसाइज, 10 दिनों में दिखेगा फर्क, ट्राई करें एक्‍सपर्ट ट्रिक

यह भी ध्यान रखें कि आटे को स्टोर करते समय फ्रिज का तापमान सही हो. 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का तापमान आटा स्टोर करने के लिए सही होता है. अगर तापमान अधिक हो तो आटा जल्दी खराब हो सकता है.

गूंथे हुए आटे को अगर सही तरीके से स्टोर करें तो आप 24 घंटे या उससे अधिक समय तक इसे ताजा रख सकते हैं. इस तरह आप समय भी बचा सकेंगे और रोटियां भी बेहतरीन बनेंगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-chapati-dough-turns-black-in-fridge-know-right-way-to-store-atta-fresh-even-after-hours-follow-these-kitchen-tricks-8689922.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version