Home Food बच्चों के लिए घर पर बनाएं हेल्दी और कुरकुरे बनाना चिप्स

बच्चों के लिए घर पर बनाएं हेल्दी और कुरकुरे बनाना चिप्स

0


Last Updated:

घर पर केले से बने चिप्स बच्चों के लिए हेल्दी और कुरकुरे स्नैक हैं, बिना प्रिज़र्वेटिव और कम तेल में तैयार, स्वाद के लिए चाट मसाला या नींबू पाउडर भी डाल सकते हैं.

बिना मिलावट के घर पर ही बनाइए बच्चों के लिए बनाना चिप्स, खुश होकर खाएंगे
Food, आजकल बच्चों को चिप्स, बिस्किट, नमकीन काफी पसंद आते हैं. इनसे ही उनका पेट भरा रहता है. तो आइए घर पर बिना मिलावट के केले (banana) से चिप्स बनाना बहुत ही आसान है, और ये बच्चों के लिए एक स्वास्थ्यवर्धक और कुरकुरे स्नैक हैं. बाजार में मिलने वाले चिप्स में अक्सर अधिक तेल, प्रिज़र्वेटिव और कृत्रिम स्वाद होते हैं, लेकिन घर पर बनाए गए चिप्स शुद्ध, सुरक्षित और स्वादिष्ट होते हैं.

घर पर बनाएं हेल्दी बनाना चिप्स, बच्चों के लिए खास

आवश्यक सामग्री:
सामग्री मात्रा

कच्चे केले – 4-5
नमक स्वाद अनुसार
हल्दी पाउडर – ½ छोटी चम्मच
पानी -1 कटोरी
नारियल तेल / रिफाइंड तेल तलने के लिए

 बनाने की विधि:

1. केले छीलें और काटें:

  • कच्चे केले लें और छिलका उतारें.
  • पतले-पतले गोल चिप्स की तरह काटें. जितने पतले होंगे, उतने कुरकुरे बनेंगे.
 2. हल्दी-नमक का घोल बनाएं:
  • एक कटोरी में पानी लें.
  • उसमें नमक और हल्दी मिलाएं.
  • कटे हुए केले के स्लाइस इसमें 5–10 मिनट भिगो दें. इससे रंग भी अच्छा आएगा और हल्का स्वाद भी मिलेगा.

 3. सुखाना (ऑप्शनल):

  • भीगे हुए केले के स्लाइस को साफ कपड़े या टिश्यू पर रखें और थपथपाकर सूखा लें.
  • पंखा चलाकर भी आप इनको सुखा सकते हैं, जिससे इनका पानी पूरी तरह सूख जाए.
 4. तलना:
  • कढ़ाई में तेल गरम करें.
  • गरम तेल में थोड़े-थोड़े करके केले के चिप्स डालें और मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें.
  • टिश्यू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.

 5. ठंडा करें और स्टोर करें:

  • चिप्स को पूरी तरह ठंडा होने दें.
  • फिर एयरटाइट डिब्बे में भरकर 2–3 हफ्तों तक स्टोर कर सकते हैं.
 स्वादवर्धन के लिए विकल्प:
  • चाट मसाला या काली मिर्च छिड़कें.
  • बच्चों को पसंद आए ऐसा हल्का नींबू पाउडर या बटर फ्लेवर भी मिलाया जा सकता है.

फायदे:

  • बिना प्रिज़र्वेटिव
  • कम ऑयल में बना सकते हैं
  • बच्चों के टिफिन या स्कूल के स्नैक के लिए परफेक्ट
  • यात्रा के लिए भी बढ़िया ऑप्शन
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बिना मिलावट के घर पर ही बनाइए बच्चों के लिए बनाना चिप्स, खुश होकर खाएंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-banana-chips-for-children-at-home-without-adulteration-they-will-eat-it-happily-ws-l-9572658.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version