यहाँ दी गई है एक स्वादिष्ट और पारंपरिक भरवां बैंगन की रेसिपी:
सामग्री (4 लोगों के लिए):
मुख्य सामग्री:
तेल – 3-4 टेबलस्पून
राई (सरसों के दाने) – 1/2 चम्मच
हरा धनिया – सजावट के लिए
भुना हुआ मूंगफली पाउडर – 2 टेबलस्पून (वैकल्पिक, स्वाद बढ़ाता है)
धनिया पाउडर – 2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
अमचूर पाउडर – 1 चम्मच या इमली पेस्ट – 1/2 चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
बनाने की विधि:
स्टेप 1: बैंगन तैयार करें
बैंगनों को धोकर ऊपर से डंठल थोड़ा छोड़कर काटें.
स्टेप 2: मसाला भरावन बनाएं
एक बर्तन में भरावन की सारी सूखी सामग्री (मूंगफली, तिल, मसाले, नमक, अमचूर) और अदरक-लहसुन पेस्ट मिलाएं.
स्टेप 3: बैंगनों में मसाला भरें
हर बैंगन के अंदर मसाला भरें. जितना अंदर जाए उतना अच्छा.
स्टेप 4: बैंगन पकाएं
कड़ाही में तेल गर्म करें. उसमें राई और हींग डालें, फिर करी पत्ता डालें.
धीमी आंच पर ढककर पकाएं. बीच-बीच में पलटते रहें ताकि सभी तरफ से बैंगन भून जाएं.
स्टेप 5: सर्व करें
बैंगन पकने पर हरा धनिया छिड़कें और गर्मागर्म परोसें.
परोसने के लिए सुझाव:
दही या बूंदी रायता के साथ बढ़िया कॉम्बिनेशन बनता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-spicy-and-spicy-stuffed-brinjal-will-bring-a-new-taste-to-your-food-definitely-try-it-ws-l-9556270.html