01
हम बात कर रहे हैं भोजपुर के खुटा साव की दुकान की. इस दुकान में एक पियाव नामक मिठाई मिलती है जो खाने में काफी स्वादिष्ट है. इसे देखते ही मुंह में पानी आ जाएगा. भोजपुर मुख्यालय से 16 किमी दूर और बिहटा से मात्र 9 किमी दूर कोइलवर ब्रिज के पूर्वी छोर स्थित सोन नदी के तटवर्ती इलाके में बसा गांव परेव में इस मिठाई की दुकान है. परेव गांव खुटा साव के पियाव से काफी मशहूर है. पटना, आरा, बक्सर, रोहतास, अरवल सहित कई जिलों से आने जाने वाले लोग यहां उतरकर पियाव का स्वाद जरूर चखते हैं. बिहार ही नहीं झारखंड के लोग भी जब इधर से गुजरते हैं तो खुटा साव के पियाव ले जाना नहीं भूलते.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-bhojpurs-piyav-sweet-is-very-special-mouth-starts-watering-on-hearing-its-name-full-of-delicious-taste-local18-9153729.html
