Home Food मुंबई में रमजान: बोहरी मोहल्ला में इफ्तार और सेहरी का बेहतरीन अनुभव

मुंबई में रमजान: बोहरी मोहल्ला में इफ्तार और सेहरी का बेहतरीन अनुभव

0


Last Updated:

मुंबई के बोहरी मोहल्ला में रमजान का माहौल बेहद खास होता है. यहां 100 से अधिक खाने के विकल्प मिलते हैं, जैसे सीक कबाब, चिकन टिक्का. इफ्तारी का नज़ारा भी शानदार होता है.

X

Bohari Mohalla Mumbai

हाइलाइट्स

  • बोहरी मोहल्ला में 100 से अधिक खाने के विकल्प मिलते हैं
  • रमजान के समय इफ्तारी का नज़ारा बेहद शानदार होता है
  • ₹20 में सीक कबाब और चिकन सीक कबाब उपलब्ध हैं

Bohari Mohalla Mumbai: रमजान का पाक महीना पूरे भारत में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. मुसलमानों के लिए यह महीना बहुत पाक होता है, जब वे रोज़ा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. परिवार और दोस्त मिलकर इफ्तार और सेहरी करते हैं, और रूहानी मजबूती पर ज़ोर दिया जाता है. रमजान भारत में एकता और भाईचारे का संदेश देता है. अगर आप मुंबई में हैं और रमजान के रंग और स्वाद का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तो बोहरी मोहल्ला से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती.

100 से भी अधिक खाने के ऑप्शन
100 से भी ज़्यादा खाने के विकल्पों के साथ, बोहरी मोहल्ला रमजान में खाने-पीने और इफ्तारी की खरीदारी के लिए मशहूर है. यहां सिर्फ़ मुसलमान ही नहीं, बल्कि दूसरे धर्मों के लोग भी आकर रमजान की रौनक में शामिल होते हैं. खाने के शौकीनों के लिए तो यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं! हर तरफ़ लगे स्टॉल और दुकानों में तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान मिलते हैं. आलू चना, चिकन टिक्का, रसभरी टिक्का, बैदा रोटी, नान, तंदूरी कबाब – खाने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं.

₹20 रुपए से खाने की चीजें शुरू
₹20 में शुरू हो जाते हैं ज़ायकेदार व्यंजन! जहां आपको आम तौर पर समोसे और वड़ा पाव मिलते हैं, वहीं इस मोहल्ले में आपको चिकन और मटन के लज़ीज़ पकवान जैसे सीक कबाब, चिकेन मलाई, अंगारा चिकेन भी मिलेंगे. यहां कबाब आपको सिर्फ़ ₹20 में मिल जाएगा, और चिकन सीक कबाब भी ₹20-₹25 में. रोज़ा खोलने के बाद ठंडा-ठंडा शरबत पीने का अपना ही मज़ा है, और इस मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक शरबत की दुकाने मिलेंगी, जिनमें 100 साल पुराना इमाम शरबत भी शामिल है.

इफ्तारी के समय शानदार नज़ारा
इफ्तारी के वक़्त का नज़ारा देखने लायक होता है! इस मार्केट में 200 से भी ज़्यादा दुकानें हैं, और रमजान में सभी दुकानदार अपनी दुकान के आगे इकट्ठा होकर इफ्तार करते हैं. यह नज़ारा वाकई दिल को छू लेने वाला होता है. यहां बहुत से लोग बाहर से भी इफ्तार करने आते हैं. यह नज़ारा पूरे रमजान भर देखने को मिलता है.

homelifestyle

बोहरी मोहल्ला में इफ़्तारी के लिए कई ऑप्शन, रमजान के दौरान बाजार में नॉन …


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bohri-mohalla-offers-countless-options-for-iftari-making-it-the-best-market-to-revel-in-the-joys-of-ramadan-local18-ws-d-9089982.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version