Home Astrology वास्तु टिप्स: घर में समृद्धि और खुशहाली के उपाय – अनिल कुमार...

वास्तु टिप्स: घर में समृद्धि और खुशहाली के उपाय – अनिल कुमार शर्मा

0


Last Updated:

Vastu Tips: घर में अनजाने में की गई गलतियों का असर जीवन पर पड़ सकता है. कुछ चीजों को नजरअंदाज करना आर्थिक और पारिवारिक बाधाओं का कारण बन सकता है. सही दिशा और नियमों का पालन करने से माहौल में बदलाव आ सकता है और …और पढ़ें

घर में इन नियमों का महिलाएं करें पालन, फिर देखें लक्ष्मी की बनेगी कृपा

धन प्राप्ति के उपाय

हाइलाइट्स

  • घर में कपूर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
  • शाम की पूजा में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
  • सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं, लक्ष्मी नाराज होती हैं.

Vastu Tips: अगर आपके घर में समृद्धि नहीं आ रही, धन टिक नहीं रहा या सफलता हाथ से फिसल रही है, तो इसके पीछे कुछ अनजाने कारण हो सकते हैं. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की ऊर्जा, देवी-देवताओं और पितरों के आशीर्वाद की कमी से बाधाएं उत्पन्न होती हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं जो आपके जीवन में सकारात्मकता और खुशहाली ला सकते हैं. ये उपाय अपनाकर न सिर्फ घर का माहौल बदलेगा, बल्कि समृद्धि भी बढ़ेगी. इस बारे में जानकारी दे रहे हैं वास्तुशास्त्री अनिल कुमार शर्मा.

घर में कपूर जलाएं
सप्ताह में कम से कम एक बार घर में कपूर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. इसे पूजा स्थान पर जलाएं.

सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शाम की पूजा में सरसों के तेल का दीपक जलाकर उसमें दो लौंग डालें. इसे मुख्य द्वार के पास रखने से देवी-देवता और पितर प्रसन्न होते हैं और घर के दोष दूर होते हैं.

पहली रोटी गाय के लिए निकालें
रोटी में थोड़ा सा गुड़ या चीनी मिलाकर गाय को खिलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

पक्षियों को दाना डालें
हर सुबह पक्षियों को दाना डालना पुण्य का कार्य है. इससे कुंडली के दोष कम होते हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं
शाम के समय झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता आ सकती है.

भोजन करने के नियम
हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करें. बिस्तर पर बैठकर कभी न खाएं. भोजन से पहले देवताओं को भोग अर्पित करें.

पूजा घर के नियम
घर में देवी-देवताओं की एक से अधिक मूर्तियां या तस्वीरें न रखें. पूजा घर हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में बनाएं. रोज सुबह-शाम पूजा और आरती करें.

शनिवार को पीपल की पूजा करें
पीपल के वृक्ष में शनिवार को काले तिल, कच्चा दूध, गंगाजल और गुड़ चढ़ाएं. सरसों के तेल का दीपक जलाएं, लेकिन पीपल की परिक्रमा के बाद पीछे मुड़कर न देखें.

वास्तु अनुसार घर की व्यवस्था करें
झाड़ू को छिपाकर रखें और पैरों से न लगने दें. काले, मटमैले और बैंगनी रंग का अधिक प्रयोग न करें. घर की दीवारों और छत पर दरारें न पड़ने दें.

घर के प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक बनाएं
शुद्ध केसर से स्वास्तिक बनाएं और फूल व अक्षत चढ़ाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

धन और तिजोरी का सही स्थान
तिजोरी का मुख उत्तर दिशा में रखें. लाल रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ, चांदी का सिक्का और कुछ चावल बांधकर तिजोरी में रखें.

झाड़ू से जुड़े नियम
झाड़ू को खड़ा करके न रखें. इसे पैरों से न छूएं. इसे घर के किसी कोने में छुपाकर रखें.

सप्ताह में एक बार नमक से पोंछा लगाएं
समुद्री नमक या सेंधा नमक से पोंछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

नालों और टंकियों से पानी का टपकना रोकें
पानी का बेवजह टपकना धन हानि का संकेत होता है. इसे जल्दी से ठीक करवाएं.

homeastro

घर में इन नियमों का महिलाएं करें पालन, फिर देखें लक्ष्मी की बनेगी कृपा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-prosperity-and-happiness-at-home-9090370.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version