Home Food मोमोज लवर्स के लिए परफेक्ट है ये जगह, ढेरों वैरायटी और लजीज...

मोमोज लवर्स के लिए परफेक्ट है ये जगह, ढेरों वैरायटी और लजीज स्वाद, हर कोई है इनका दीवाना!

0


Last Updated:

Bareilly Street Food: बरेली में हैं तो एक बार इस दुकान के चाप और मोमोज जरूर ट्राय करें. इतनी वैरायटी है कि आप डिसाइड नहीं कर पाएंगे, स्वाद भी लाजवाब.

X

झुमका सिटी बरेली का स्ट्रीट फूड मोमोज है इतना फेमस.

हाइलाइट्स

  • बरेली में शीतल जी चाप वालों के मोमोज फेमस हैं.
  • यहां कुरकुरे, पिज्जा, ग्रेवी, चटपटे मोमोज मिलते हैं.
  • मोमोज हाइजीनिक और सेहत के लिए सुरक्षित हैं.

बरेली: झुमका सिटी बरेली का स्ट्रीट फूड बहुत फेमस है. इसी क्रम में इन दिनों बरेली सोशल मीडिया के पेज पर शीतल जी चाप वालों के नाम से एक आउटलेट काफी ट्रेंड हो रहा है, जहां कई वैरायटी का सामान मिलता है. यहां केवल चाप ही नहीं बल्कि मोमोज की भी कई वैरायटी मिलती है, जिनमें कुरकुरे मोमोज, पिज्जा मोमोज, ग्रेवी मोमोज, चटपटे मोमोज, पुदीना और मलाई मोमोज जैसी वैराइटी उपलब्ध हैं. इनके पास मिलने वाले ग्रेवी वेज मोमोज ₹99 रुपए के हैं और कुरकुरे मोमोज ₹119 के हैं. इसके अलावा ₹149 में नॉनवेज मोमोज उपलब्ध हैं और अगर वेज मोमोज खाने हैं तो वे ₹50 के मिलेंगे.

सोडा और शेक की कई वैरायटी
आपको बता दें कि इनके पास मिलने वाले ये मोमोज सेहत के लिए बिल्कुल सुरक्षित और हाइजीनिक हैं क्योंकि आमतौर पर जहां लोग ठेले से मोमोज लेते हैं, लेकिन वे भी बिल्कुल खराब सामान से बने होते हैं, जो कि सेहत के लिए हानिकारक होते हैं. इसके अलावा इनके पास गर्मियों के लिए लाइम सोडा भी उपलब्ध है. साथ ही साथ शेक में कई वैरायटी है, जिनमें स्ट्रॉबेरी शेक, ब्ल्यू बेरी शेक और बच्चों के लिए ओरियो और किट कैट शेक उपलब्ध हैं.

हाईजीन का खास ध्यान
शीतल जी चाप रेस्टोरेंट के मालिक ने Bharat.one से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि इनके यहां आउटलेट में सिर्फ चाप ही नहीं, मोमोज की भी काफी सारी वैरायटी उपलब्ध है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जो मोमोज स्ट्रीट्स पर मिलते हैं वे गंदे मैदे और खराब चीजों से बनते हैं, लेकिन उनके मोमोज एकदम फ्रेश मैदे और अच्छे तेल में बनाए जाते हैं. हाइजीन और साफ-सफाई का ख्याल रखते हुए कस्टमर के लिए यह दोनों आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है.

ग्राहकों का क्या है कहना
वहीं, इस आउटलेट पर मोमोज खाने आए ग्राहकों का कहना है कि वे यहां काफी समय से मोमोज खाने आ रहे हैं. उन्हें यहां के मोमोज काफी पसंद आते हैं. साथ ही साथ यहां साफ-सफाई व हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है.  इसके अलावा उन्होंने बताया कि इनके हाथ के बने मोमोज काफी स्वादिष्ट होते हैं.

homelifestyle

मोमोज लवर्स के लिए बेस्ट है ये जगह, ढेरों वैरायटी और लजीज स्वाद!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-momos-and-chaap-of-city-people-crazy-for-taste-know-more-about-sheetal-chaap-wale-local18-9162385.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version