03
स्टॉल के मालिक भूषण का कहना है कि उन्होंने इस स्टॉल को खासतौर पर युवाओं और परिवारों के लिए शुरू किया है, जो स्वादिष्ट और ताज़ा फूड का आनंद लेना चाहते हैं. यहां मिलने वाले सैंडविच में कई तरह के विकल्प हैं. जैसे कि वेजिटेबल, पनीर और चीज सैंडविच, जो हेल्दी और लजीज दोनों हैं. स्थानीय निवासी इस स्टॉल के स्वाद और सेवा की तारीफ कर रहे हैं. “यहां का खाना न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि किफायती भी है,” एक ग्राहक ने कहा कि “बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई यहां आकर खाना एंजॉय कर रहा है”.फूड स्टॉल के मेन्यू में और भी कई आइटम्स जोड़ने की योजना है, ताकि ग्राहक और भी नई चीजों का आनंद ले सकें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-food-sandwich-burger-pizza-recipe-delhi-old-rajinder-nagar-famous-food-stall-shopkeeper-bhushan-local18-8779813.html