Home Food रात की बची रोटी को दें नया ट्विस्ट, सब्जियों और सॉस संग...

रात की बची रोटी को दें नया ट्विस्ट, सब्जियों और सॉस संग बनाएं चटपटी रोटी नूडल्स, स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बो

0


Last Updated:

Tips and Tricks: देशभर में फास्ट फूड का ट्रेंड बढ़ा है, लेकिन क्या आपने कभी रोटी नूडल्स खाए हैं? रात की बची रोटियों से बने ये नूडल्स न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहतमंद भी. थोड़ी-सी सब्जियां, सॉस और मसाले …और पढ़ें

हैदराबाद: पूरे देश में फास्ट फूड का कल्चर आम है और इन फूड में नूडल्स ने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. हम तरह तरह के नूडल्स की वेराइटी को खाते हैं एक ऐसी ही स्वादिष्ट रोटी नूडल्स है, क्या रोटी नूडल्स आपने कभी खाया है? हममें से बहुत से लोग इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते है जब आप रात की बची रोटी से स्वादिष्ट नूडल्स बना कर खा सकते हैं. इस नूडल्स की रेसिपी बहुत आसान है और कुछ आसान टिप्स जिसकी मदद से फटाफट आप रोटी नूडल्स तैयार कर सकते हैं.

रोटी नूडल्स बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक सामग्री की जरूरत पड़ेगी. जैसे रिफाइन तेल, नमक, लहसुन का पेस्ट, प्याज और हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, शिमला मिर्च , गाजर, चिली सॉस और टमैटो सॉस, सिरका और धनिया पत्ता चाहिए होगा.

रोटी नूडल्स बनाने की विधि
Bharat.one से नेहा वर्मा बताती हैं कि अगर आपके घर में रात की रोटी बची है तो उससे आप स्वादिष्ट रोटी नूडल्स तैयार कर सकते हैं रोटी से नूडल्स बनाने के लिए आपको रोटी को रोल कर लेना है और कैंची से पतला कट कर लेना है, उसके बाद इसमें तेल और नमक मिला कर साइड रख लेना है उसके बाद के कड़ाही में तेल गरम कर लेना है उसमे लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, प्याज और शिमला मिर्च डालकर हल्का भून लें. उसके बाद उसमे टमेटो सॉस और चिली सॉस मिला कर पतले कटे रोटी उसमें डाल के एक स्वादिष्ट रोटी नूडल्स तैयार कर लें. रोटी नूडल्स स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायेदमंद है इसमें प्रोटीन और फाइबर भी मिलता है इसे खाने के बाद आपका पेट भरा भरा लगेगा और ये आपको नुकसान भी नहीं करेगा.

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Tips and Tricks: क्या आपने खाई है रोटी से बने स्वादिष्ट नूडल्स, जानिए किया है इसकी रेसिपी।


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-tips-and-tricks-delicious-noodles-made-from-roti-local18-ws-kl-9583710.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version