गार्लिक बटर प्रॉन्स सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि हेल्दी भी होते हैं. प्रॉन्स में प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं. इस रेसिपी में इस्तेमाल होने वाला बटर और मसाले स्वाद को और बढ़ाते हैं, जिससे यह डिश पूरी तरह रेस्टोरेंट क्वालिटी का अनुभव देती है. इस रेसिपी में आपको बस 15 मिनट का समय लगेगा और स्वाद लाजवाब होगा.

- 250 ग्राम प्रॉन्स (साफ किए हुए)
- 2 टेबलस्पून बटर
- 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल (वैकल्पिक)
- 5-6 लहसुन की कलियां (बारीक कटी हुई)
- नमक – स्वाद अनुसार
- काली मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
- नींबू का रस – 1 टीस्पून
- हरा धनिया – सजावट के लिए
स्टेप-बाय-स्टेप बनाने की विधि-
बटर और लहसुन तैयार करना: एक पैन में बटर और ऑलिव ऑयल गर्म करें. इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालें और हल्का गोल्डन होने तक भूनें. लहसुन की खुशबू आपके किचन को ही रेस्टोरेंट जैसा बना देगी.
मसाले और फ्लेवर: प्रॉन्स में नमक और काली मिर्च डालें, फिर नींबू का रस डालकर हल्का मिक्स करें. यह डिश को हल्का सा खट्टा और फ्रेश फ्लेवर देता है.
टिप्स-
-लहसुन को हल्का भूनें, ज्यादा ब्राउन होने पर स्वाद कड़वा हो सकता है.
इस आसान और झटपट रेसिपी को फॉलो करके आप घर पर ही लजीज़ गार्लिक बटर प्रॉन्स तैयार कर सकते हैं. चाहे यह वीकेंड डिनर हो या किसी स्पेशल अवसर के लिए स्नैक, यह डिश हमेशा पसंद की जाएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-restaurant-style-garlic-butter-prawns-at-home-follow-step-by-step-quick-tasty-seafood-recipe-in-hindi-ws-el-9638565.html