Home Food लखनऊ में इस जगह की चाय पी ली, तो दूसरी चाय फीकी...

लखनऊ में इस जगह की चाय पी ली, तो दूसरी चाय फीकी लगेगी! जानिए कहां है ये मजेदार टी स्पॉट

0


Last Updated:

चायवाला डॉट कॉम लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में स्थित एक प्रसिद्ध चाय की दुकान है. यहां की चाय और माहौल लोगों को बहुत पसंद आता है. दुकान को फाइव स्टार रेटिंग मिली है.

X

लखनऊ की फेमस Tea Shop.

हाइलाइट्स

  • चायवाला डॉट कॉम लखनऊ की प्रसिद्ध चाय की दुकान है.
  • गोमती नगर विस्तार में स्थित है चायवाला डॉट कॉम.
  • दुकान को फाइव स्टार रेटिंग मिली है.

लखनऊ: लखनऊ में अगर चाय की बात हो और चायवाला डॉट कॉम का जिक्र न आए, तो बात अधूरी रह जाती है. गोमती नगर विस्तार इलाके में स्थित यह चाय की दुकान अपनी खासियत और अनोखे माहौल के कारण लोगों की पहली पसंद बन गई है. जनेश्वर मिश्र पार्क के निकट मौजूद इस जगह पर चाय प्रेमियों की भीड़ हमेशा देखने को मिलती है. यहां की चाय का स्वाद जितना लाजवाब है, उतना ही खास इसका माहौल भी है. यही वजह है कि इसे फाइव-स्टार रेटिंग मिली हुई है. सिर्फ चाय ही नहीं, बल्कि यहां बैठने का मजा भी लोगों को खूब भाता है. खूबसूरती से सजे इस कैफे में कई तरह के हरे-भरे पौधे लगाए गए हैं, जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ा देते है.

कपल्स के लिए एक शानदार जगह
चायवाला डॉट कॉम अपने खास माहौल और बेहतरीन बैठने की व्यवस्था के कारण लखनऊ के कपल्स की पसंदीदा जगहों में शामिल हो गया है. यहां कपल्स आराम से बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ घंटों बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां फास्ट फूड और अन्य स्नैक्स भी आसानी से मिल जाते हैं, जिससे यह जगह और भी आकर्षक बन जाती है.

अंदर की साज-सज्जा है बेहद खास
इस चाय दुकान की इंटीरियर डिजाइनिंग भी काफी अनोखी है. अंदर जाते ही आपको सजावटी फूलों और गमलों में लगे पौधों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा. इसके अलावा, यहां की दीवारों पर लखनऊ के प्रसिद्ध स्थलों की पेंटिंग बनाई गई हैं, जो इसे और भी खास बनाती हैं.

हर चाय प्रेमी के लिए कुछ खास
चायवाला डॉट कॉम पर चाय की कई किस्में मिलती हैं, जिनकी कीमतें भी वाजिब हैं. यहां कुल्हड़ चाय 15 रुपए में, अदरक वाली चाय 20 रुपए में और ग्रीन टी 40 रुपए में उपलब्ध है. वहीं, अगर कॉफी की बात करें तो इसकी कीमत 60 रुपए से शुरू होती है. इसके अलावा, यहां एक प्राइस लिस्ट भी लगी हुई है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चाय और स्नैक्स का चुनाव कर सकते हैं.
अगर आप लखनऊ में हैं और शानदार माहौल के साथ बेहतरीन चाय का मजा लेना चाहते हैं, तो आपकी लिस्ट में चायवाला डॉट कॉम जरूर होना चाहिए.

homelifestyle

लखनऊ में इस जगह की चाय पी ली, तो दूसरी चाय फीकी लगेगी! जानिए कहां है ये मजेदार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chaiwala-com-is-the-most-famous-tea-shop-in-lucknow-local18-9023305.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version