Hyderabad Special Sweet: हैदराबाद की मिठाई का दुनिया में एक नया नाम शामिल हो गया है – लव लाबान. सारथ सिटी मॉल में स्थित यह दुकान खाड़ी इन दिनों देशों की शैली की मिठाइयों के लिए चर्चा में है. यह दुबई की प्रसिद्ध मिठाई शॉप बी लाबान से प्रेरित है, लेकिन इसमें हैदराबादी ज़ायके को भी खास तवज्जो दी गई है। यहां मिलने वाली मिठाइयां अत्यंत मलाईदार और अनोखे स्वाद से भरपूर हैं. लव लाबान अपने मेन्यू में दूध से बनी बेहद मलाईदार मिठाइयां पेश करता है, जिन पर स्वादिष्ट टॉपिंग्स की परतें चढ़ी होती हैं. सालंकटिया, कशतूता, कौशरी और हेबा केक जैसे इनके व्यंजनों के नाम बी लाबान की मूल शैली को दर्शाते हैं.
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/recipe-love-laban-sweet-in-hyderabad-new-dessert-trend-makes-foodies-crazy-wow-taste-local18-ws-kl-9790187.html
