Home Food व्रत में खाए काजू कतली! मीठा खाने की इच्छा हो तो ट्राय...

व्रत में खाए काजू कतली! मीठा खाने की इच्छा हो तो ट्राय करें मूंगफली कतली, जो बनाना बेहद आसान, नोट करें रेसिपी

0


Last Updated:

Navratri Special 2025: नवरात्रि में व्रत के दौरान भी मीठा खाने का मन हो तो ट्राय करें यह हेल्दी मूंगफली कतली. इसमें काजू की स्वादिष्ट मिठास भी है. यह न केवल ऊर्जा बढ़ाती है बल्कि व्रत के नियमों का पालन करते हुए भी सेहतमंद मिठाई का मज़ा देती है.

पाली. काजू कतली खाना भला किसे पसंद नही बल्कि आंखो के सामने आते ही मुहॅं से पानी आता है ओर दिल करता है झपट कर खा ली जाए मगर उन लोगो के लिए काजू कतली खा पाना काफी परेशानी होती है जो व्रत करते है मगर दिल चाहता है काजू कतली खाए तो अब अपने दिल को आप नही मारे हम आपके लिए काजू कतली की ऐसी खास रेसीपी लेकर आए है. जिससे आपका व्रत भी नही टूटेगा और काजू कतली के स्वादिष्ट टेस्ट से दिल भी भर जाएगा.

व्रत के लिए आप मूंगफली और चीनी के साथ सरल तरीके से आप इस मिठाई को तैयार कर सकते है. इस कतली की खास बात यह भी रहने वाली है कि यह बिना दूध और घी के तैयार की जा सकती है. जाने इसकी पूरी रेसीपी कि घर में कैसे करे तैयार?

इस सामग्री की है जरूरत 
1 कप मूंगफली
3/4 कप शक्कर
1/2 कप पानी
5-7 केसर के धागे
2-3 ईलायची दाना पाउडर
1 कप रॉज वाटर

कुछ स्टेप्स में समझे कतली की रेसीपी
पहला स्टेप- मूंगफली से कतली या बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली को लो फ्लेम पर रोस्ट कर लें. इससे मूंगफली का छिलका आसानी से निकल जाएगा. मूंगफली को धीमी गैस पर ही भूनें नहीं तो जल जाएंगी और बर्फी का स्वाद और रंग खराब हो जाएगा.

दूसरा स्टेप- अब ठंडा होने पर मूंगफले को हाथों के रगड़कर छिलका निकाल लें. अब भुनी हुई और बिना छिलका वाली मूंगफली को मिक्सी में डालकर पीस लें और एक बारीक पाउडर बना लें. आपको इसे मिक्सी को रोक-रोक कर पीसना है. लगातार पीसने से मूंगफली तेल छोड़ने लगेगी.

तीसरा स्टेप- मूंगफली के पाउडर को एक छलनी से छान लें जिससे कोई टुकडा या गांठ न रहे. अब मिल्क पाउडर और इलायची को इसमें मिला दें. सारी चीजों को मिलाने से एक पाउडर जैसा तैयार हो जाएगा. अब कड़ाही में पानी डालें और चीनी डालकर पका लें. इसके लिए आपको चीनी और पानी को करीब 5-7 मिनट तक पकाना होगा. इस चीनी के घोल में मूंगफली वाला मिश्रण डाल दें.

चौथा स्टेप- गैस की फ्लेम कम कर लें और सारी चीजों को मिलाएं. आपको इस मिश्रण को तब तक चलाते हुए मिलाना है जब तक कि एक स्मूद पेस्ट जैसा न बन जाए. जब मिश्रण कड़ाही से अलग होने लगे तो गैस बंद कर दें. तैयार मिश्रण को बटर पेपर पर डालें और फैलाकर चिकना कर दें. अब इसे हल्का ठंडा होने दें और फिर इससे एक लोई जैसी बनाकर तैयार कर लें. ऊपर से एक और बटर पेपर लगाएं और बेल लें.

पांचवा स्टेप – अब ऊपर वाला बटर पेपर हटा दें और फिर इसे काजू कतली की शेप में या अपनी पसंद की दूसरी शेप में काट लें. तैयार हो जाएगी मूंगफली की स्वादिष्ट बर्फी. इसके ऊपर चांदी का वर्क लगाकर सर्व करें. यकीन मानिए इस बर्फी को देखकर खाने वाले चकरा जाएंगे. कोई भी ये बता नहीं लगा पाएगा कि ये मूंगफली से बनी कतली हैं या काजू कतली हैं.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

व्रत में खाए काजू कतली! मीठा खाने की इच्छा हो तो ट्राय करें मूंगफली कतली


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-navratri-special-peanut-fasting-friendly-cashew-katli-peanut-katli-easy-recipe-step-by-step-local18-9682190.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version