दिल्ली: हमारे देश के लोग खाने के मामले में नो कॉम्प्रोमाइज एटीट्यूड रखते हैं. इतना नहीं किसी भी जगह पर खाने के लिए जाने से पहले रिकमेंडेशन पर भी जरूर ध्यान देते हैं. ऐसे में हमने भी ढूंढ कर निकाली है. ऐसी जगह जहां शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी और वह यहां मशहूर चॉकलेट फज खाने आया करते थे. इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी यहां चॉकलेट फज खाने के लिए आती थीं. कनॉट प्लेस स्थित इस कैफे का नाम निरूला है. खास बात यह है कि यहां पर बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्ती भी आती रहती हैं.
रेस्टोरेंट की मालिक ने बताया
निरूला की मालिक सुमेधा सिंगल ने बताया कि 1977 में उनका यह कैफे स्टार्ट हुआ था. उन दिनों ये दिल्ली में पहला फास्ट फूड रेस्तरां हुआ करता था. शाहरुख खान यहां अक्सर गौरी खान के साथ आते थे. इसके अलावा सुष्मिता सेन, अनिल कपूर, वरुण धवन, अनुपम खेर, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, अमीषा पटेल और मनीष पॉल भी कैफे पर आ चुके हैं.
चॉकलेट फज की खासियत
चॉकलेट फज का चॉकलेट बिल्कुल फ्रेश होता है. एक कांच के गिलास के अंदर पहले हॉट चॉकलेट को हल्का-हल्का लगाया जाता है. फिर उसमें दो बड़े स्कूप आइसक्रीम के डाले जाते हैं, जिस पर दोबारा से हॉट चॉकलेट डाला जाता है. अंत में इसमें एक और आइसक्रीम का स्कूप डाला जाता है, जिस पर दोबारा से हॉट चॉकलेट के साथ नट्स भी डाले जाते हैं. इसका रेट 300 रुपए है. इनके यहां 51 फ्लेवर्स की आइसक्रीम्स भी है, जिसका रेट 105 रुपए से लेकर 130 रुपए तक का है.
कैफे की लोकेशन
यूं तो इनके देश भर में और दिल्ली में भी काफी ज्यादा कैफे हैं, लेकिन कनॉट प्लेस का यह कैफे इन का सबसे पहला कैफे माना जाता है. यहां पर आने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर-5 से निकलते ही कुछ दूर एम ब्लॉक में आपको यह कैफे मिल जाएगा. यह कैफे हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है. सुबह 11:00 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक हम आ सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 12:38 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-shahrukh-khan-gauri-very-fond-connaught-place-chocolate-fudge-cafe-love-story-started-crowd-film-stars-local18-8829304.html