Home Food सब्जी में तेज हो गया है गरम मसाला? इन 3 चीजों से...

सब्जी में तेज हो गया है गरम मसाला? इन 3 चीजों से करें Garam masala का फ्लेवर कम, खाने का बढ़ जाएगा स्वाद

0


How to reduce garam masala in food: खाने में हम सभी तरह-तरह के मसाले डालते हैं ताकि भोजन में स्वाद आए. खाना खाने में टेस्टी लगे और उसमें कलर भी एड हो. लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया, जीरा ये हर दिन इस्तेमाल किए जाने वाले मसाले हैं. इन मसालों का अधिकतर सब्जी या नॉनवेज आइटम में इस्तेमाल किया जाता है. एक मसाला और है जिसके बिना खाने का स्वाद फीका लगता है. वह है गरम मसाला (Garam masala). कुछ लोग हर चीज में गरम मसाला डालना पसंद करते हैं. खासकर, नॉनवेज आइटम में तो गरम मसाला खूब डाला जाता है.

हालांकि, कई बार कुछ लोग इतना अधिक गरम मसाला डाल देते हैं कि किसी भी सब्जी, नॉनवेज को खाकर लगता है कि सिर्फ गरम मसाला ही डला हुआ है. यह गले में तेज भी बहुत लगता है. ऐसे में आपके भी किसी डिश में गरम मसाला काफी तेज हो गया है तो इसे कम करने के लिए हम आपको बता रहे हैं एक बेहद ही सिंपल ट्रिक्स. आपको अपने डिश में तीन चीजें डालनी है.

डिश से गरम मसाला की तेजी को कम करने के तरीके
डिश से गरम मसाला की तेजी को कम करने के लिए मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने बहुत ही सिंपल सा टिप्स शेयर किया है. इसके लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. गरम मसाला के स्वाद को कम करने के लिए आपको चाहिए नींबू का रस, चीनी और घी. आप अपने डिश में आधा टुकड़ा नींबू का रस, आधा चम्मच चीनी और आधा चम्मच घी डाल दें. इसे अच्छी तरह से मिक्स करें. हल्का गर्म कर दें. अब आप इसे टेस्ट करके देखें. गरम मसाला का स्वाद कम हो जाएगा. जब भी आपके किसी डिश में गरम मसाला तेज हो जाए तो आप ये ट्रिक आजमा कर देखिएगा.

इसे भी पढ़ें: सोने से 1 घंटा पहले ये 2 चीजें पानी में भिगो कर खाएं, बिस्तर पर जाते ही आएगी गहरी नींद, अनिद्रा दूर करने का है रामबाण उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-did-you-add-excess-garam-masala-to-dish-just-follow-this-simple-nuskha-reduce-masala-flavor-in-your-food-easily-it-wont-hitt-you-in-throat-8812896.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version