रामपुर: सर्दियों में सेहत का ख्याल रखने के लिए कई तरह के घरेलू उपायों का सेवन किया जाता है, जिनमें से एक बेहद फायदेमंद अलसी का लड्डू है. यह न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि सेहत के लिए भी ढेरों फायदे लेकर आता है. अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं.
हड्डियों को मजबूत बनाता है यह लड्डू
अलसी का लड्डू विशेष रूप से जोड़ों के दर्द से राहत देने में मदद करता है. यह शरीर को आवश्यक ऊर्जा प्रदान करता है और हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होता है. इसमें मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. इसके नियमित सेवन से पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है. क्योंकि इसमें उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है. साथ ही हार्ट को हेल्दी रखने और वजन घटाने में भी कारगर होता है.
बीमारियों के लिए फायदेमंद है यह लड्डू
इसके अलावा अलसी के लड्डू दिल की सेहत के लिए भी लाभकारी होते हैं. शुगर में ये लड्डू बेहद फायदेमंद होते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है. सर्दियों में इसका सेवन सर्दी-जुकाम से बचाव में भी सहायक होता है.
दुकानदार ने लड्डू को लेकर बताया
दुकानदार दिनेश गोयल बताते हैं कि सर्दियों में अलसी के लड्डू की डिमांड तेजी से बढ़ी है. वे पिछले 5-6 सालों से अलसी लड्डू बना रहे हैं, जिनकी कीमत 360 रुपए किलो है. उनका कहना है कि इस मौसम में लोग इसका सेवन खासतौर पर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए करते हैं.
अलसी का लड्डू न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह सर्दियों में सेहत को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:14 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-food-winter-season-in-rampur-alsi-ke-laddu-panacea-body-strengthens-bones-local18-8831370.html