Home Food 50 साल पुरानी इस दुकान के समोसे हैं लाजवाब, कीमत 10 रुपये,...

50 साल पुरानी इस दुकान के समोसे हैं लाजवाब, कीमत 10 रुपये, रोजाना बिकते हैं हजारों

0


अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी: बरसात का मौसम चल रहा है. ऐसे में अगर बढ़िया समोसे मिल जाए, तो मजा दोगुना हो जाता है. लेकिन आजकल पुराने लाजवाब स्वाद वाले समोसे बहुत कम दुकानों पर ही मिलते हैं. इसी को देखते हुए हम आपके लिए लाए हैं, समोसों की 50 साल पुरानी दुकान की जानकारी. यहां का स्वाद सालों से बरकरार है. जो भी इन समोसों को चखता है, खुशी से झूम उठता है.

50 साल पुरानी समोसे की दुकान
यूपी के लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में करीब 50 साल पुरानी दुकान है. यहां का समोसा बेहद ही खास है. समोसा खाने के लिए काफी दूर से लोग बद्री समोसा वाले के यहां आते हैं. दुकान संचालक राज किशोर का कहना है यह दुकान 50 साल से अधिक पुरानी है. यहां बेहद खास मसाले के साथ समोसा तैयार होता हैं. इन समोसों को लोग बिना चटनी के साथ भी खाकर काफी मजा लेते हैं.

मात्र 10 रुपये है कीमत
इस समय समोसा ₹10 का मिल रहा है. रोजाना हजारों समोसे की बिक्री होती है. दुकान संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग जब आते हैं, तो पूछते हैं समोसे के साथ चटनी नहीं मिलती है. तो उनसे यह कहा जाता आप समोसा खा लें और समोसे का स्वाद न आए तो आपसे पैसा भी नहीं लिए जाएंगे. यह दुकान गोला नगर के मेला मैदान के गेट नंबर 1 पर है.

बिना चटनी के जाते हैं खाए
आमतौर पर समोसों की दुकानों पर अलग-अलग तरीकों की चटनी सर्व की जाती है. लेकिन बद्री समोसे की यही खासियत है कि उन्हें बिना किसी चटनी के साथ परोसा जाता है.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 11:10 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-up-lakhimpur-famous-50-years-old-badri-samose-price-is-10-rupees-8601728.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version