आलू बेसन की सूखी सब्जी इस तरह बनाएं-
- आलू: 3-4 मीडियम साइज
- सरसों का तेल: 2 टेबलस्पून
- सरसों के दाने: 1 टीस्पून
- करी पत्ता: 10-12 पत्ते
- नमक: स्वादानुसार
- हल्दी पाउडर: 1/2 टीस्पून
- बेसन: 2 टेबलस्पून
- हरी मिर्च: 3-4 छोटी
- लाल मिर्च पाउडर: 2 टीस्पून
- जीरा: 1/2 टीस्पून
- साबुत लाल मिर्च: 1
- मूंगफली: 1 टेबलस्पून
- काली मिर्च: 1 टीस्पून
- अमचूर पाउडर या नींबू: 1 टीस्पून
- हरा धनिया: 2 टेबलस्पून
बनाने की विधि:

सबसे पहले आलू को मीडियम साइज़ के टुकड़ों में काट लें और अच्छी तरह धोकर पोछ लें. इसके बाद एक मोटी लोहे की कढ़ाही गैस पर रखें.
जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें सरसों के दाने और हींग डालें. अब आलू डालकर बिना ढकें 5 मिनट तक हल्की आंच पर भूनें. साथ में हरी मिर्च और नमक डाल दें.
अब तैयार मसाला कढ़ाही में भुने हुए आलू में डालें. इस मिश्रण को 5 मिनट तक बिना ढकें भूनें. ध्यान रखें कि पानी बिल्कुल नहीं डालना है.
यह आलू-बेसन की सूखी सब्जी खाने में क्रिस्पी और मसालेदार होती है. इसका स्वाद हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा.
-अगर आप हल्का खट्टा टेस्ट पसंद करते हैं, तो अमचूर पाउडर की जगह नींबू का रस डाल सकते हैं.
-मूंगफली सब्जी में एक अलग क्रंच और टेस्ट जोड़ती है.
-यह सब्जी पराठे, रोटी या चावल के साथ परोसी जा सकती है.
-मसाले अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं.
यह आसान रेसिपी खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें जल्दी में टेस्टी और हेल्दी डिश बनानी हो. सिर्फ 10 मिनट में तैयार होने वाली यह आलू-बेसन की सूखी सब्जी नाश्ते या लंच के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन है. अगली बार जब भी आप आलू बेसन की सब्जी बनाना चाहें, इस रेसिपी को अपनाएं और घर पर सभी को खुश कर दें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-aloo-besan-sabzi-recipe-in-10-minutes-for-lunch-or-dinner-crispy-spicy-potato-dish-quick-and-easy-method-ws-l-9559646.html